Vistaar NEWS

महाराष्ट्र में सियासी दांव-पेंच का खेल, कई सीटों पर एक ही नाम के उम्मीदवार, क्या वोटरों की बढ़ेगी परेशानी?

Maharashtra Assembly Election 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 8 हजार से अधिक लोगों ने पर्चा दाखिल किया था, जिसमें 7,994 उम्मीदवारों के पेपर नामांकन पेपर जांच के बाद सही पाए गए. यहां पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव में कई सीटों पर बेहद दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं. कहीं पर बड़े चेहरों तो कहीं पर राजनीतिक दलों की खास दांव पर लगी है. जबकि कुछ सीटों पर मुकाबला इसलिए दिलचस्प हो गया है क्योंकि वहां एक ही नाम के एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि एक समान वाले उम्मीदवारों का मैदान में उतरना महज संयोग है या फिर किसी रणनीति का हिस्सा?

विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए. लेकिन कई सीटों पर एक ही नाम के कई उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने के कारण वोटर्स में कन्फ्यूजन की स्थिति बन सकती है.

ये भी पढ़ें- ‘महिला हूं, माल नहीं…’, उद्धव गुट के सांसद पर भड़कीं शाइना एनसी, बोलीं- आपको माफी मांगनी पड़ेगी

एक नाम के तीन उम्मीदवार

पुणे जिले की पार्वती विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की माधुरी मिसाल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के अश्विनी कदम के बीच है. हालांकि यहां पर अश्विनी नाम से 3 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें अश्विनी कदम नाम की 2 महिलाओं ने भी दावेदारी ठोकी है. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अश्विनी खैरनार और अश्विनी कदम मैदान में हैं तो अश्विनी कदम एनसीपी (शरद पवार) की ओर से चुनौती पेश कर रही हैं.

मुक्ताईनगर सीट पर रोहिणी नाम के 3 प्रत्याशी

इसी तरह जलगांव जिले की मुक्ताईनगर सीट पर भी एक ही नाम से एक से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना की ओर से मैदान में उतरे चंद्रकांत पाटिल का मुकाबला एनसीपी (शरद पवार) की रोहिणी एकनाथ खडसे से है. इनके अलावा 2 महिला प्रत्याशी बतौर निर्दलीय ही चुनाव लड़ रही हैं. इनके नाम हैं रोहिणी पंडित खडसे और रोहिणी गोकुल खडसे.

इसके अलावा चंद्रकांत पाटिल नाम के 2 निर्दलीय उम्मीदवार भी यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चंद्रकांत निंबा पाटिल शिवसेना (शिंदे) के अलावा 2 अन्य चंद्रकांत पाटिल बतौर निर्दलीय मैदान में चुनौती पेश कर रहे हैं.

सांगली में भी ऐसा ही मामला

ऐसा ही मामला सांगली जिले से जुड़ा है. यहां की तासगांव-कवथे महांकाल विधानसभा में मुख्य मुकाबला एनसीपी के 2 गुटों के बीच है. एनसीपी (अजीत पवार) के संजय काका पाटिल और शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के रोहित पाटिल के बीच है. लेकिन यहां पर रोहित पाटिल नाम के कुल 3 अलग-अलग प्रत्याशियों ने भी निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया है. रोहित रावसाहेब पाटिल, रोहित राजगोंडा पाटिल और रोहित राजेंद्र पाटिल मैदान में हैं.

इसके अलावा संजय पाटिल नाम के एक निर्दलीय ने भी पर्चा दाखिल किया है. तो इस सीट पर 4 रोहित पाटिल और 2 संजय पाटिल के बीच अनोखा मुकाबला दिख रहा है, लेकिन यहां पर असली चुनौती वोटर्स की है वो नाम को लेकर किसी कन्फ्यूजन में न फंसे और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें.

इस्लामपुर सीट पर भी कड़ा मुकाबला

सांगली की ही इस्लामपुर सीट पर एनसीपी (शरद पवार) के जयंत पाटिल का मुकाबला एनसीपी (अजित पवार) के निशिकांत पाटिल से है. शरद पवार के प्रत्याशी जयंत का पूरा नाम जयंत राजाराम पाटिल है. खास बात यह है कि यहां पर 2 निर्दलीय प्रत्याशियों का पूरा नाम भी एक समान है जयंत राजाराम पाटिल और दूसरे का नाम जयंत रामचंद्र पाटिल है. दोनों निर्दलीय ही चुनाव लड़ रहे हैं. अजित पवार की ओर से निशिकांत प्रकाश पाटिल मैदान में हैं जबकि उनके नाम से मिलते-जुलते 2 अन्य प्रत्याशी निशिकांत प्रह्लाद पाटिल और निशिकांत निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं.

पुणे जिले की इंदापुर विधानसभा सीट भी एक समान नाम वाले कई प्रत्याशी मैदान में हैं. शरद पवार की एनसीपी की ओर से हर्षवर्द्धन पाटिल एनसीपी (अजित पवार) के दत्तात्रय भरणे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. यहां हर्षवर्द्धन पाटिल नाम के 2 और दत्तात्रय भरणे नाम के 1 अन्य शख्स ने पर्चा दाखिल किया है. इस तरह से इंदापुर सीट पर हर्षवर्द्धन पाटिल नाम से 3 तो दत्तात्रेय भरणे के नाम से 2 लोग मैदान में हैं.

दापोली सीट पर कुल 6 ‘कदम’ उम्मीदवार

रत्नागिरी जिले की दापोली विधानसभा सीट पर कुल 6 कदम (3 योगेश कदम और 3 संजय कदम) के बीच मुकाबला है. शिवसेना (शिंदे) की ओर से योगेश कदम तो उद्धव ठाकरे गुट से संजय कदम चुनाव मैदान में हैं. इनके अलावा बतौर 2-2 निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में योगेश कदम और संजय कदम राजनीतिक दलों के समीकरण को बिगाड़ने की कोशिश में हैं.

महाराष्ट्र के चर्चित सतारा जिले की कोरेगांव विधानसभा सीट पर हमनाम वालों के बीच मुकाबला है. शिवसेना (शिंदे) की ओर से महेश शिंदे तो एनसीपी (शरद पवार) के शशिकांत शिंदे के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर शशिकांत शिंदे नाम के 3 अलग-अलग प्रत्याशियों ने निर्दलीय पर्चा दाखिला करते हुए मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. शशिकांत शिंदे के नाम से एक निर्दलीय ने पर्चा भरा है. कोरेगांव सीट से कुल 4 महेश शिंदे और 2 शशिकांत शिंदे मैदान में हैं. यहां पर महेश नाम को लेकर काफी कन्फ्यूजन की स्थिति है. महेश माधव शिंदे (निर्दलीय), महेश संभाजीराजे शिंदे (शिवसेना), महेश संभाजी शिंदे और महेश सखाराम शिंदे तो हैं ही, साथ में महेश माधव कांबले भी अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं.

अहमदनगर जिले में एक नाम पर मुकाबला

अहमदनगर जिले की कर्जत-जामखेड़ सीट पर हैवीवेट मुकाबला है. बीजेपी ने यहां पर पूर्व मंत्री राम शिंदे को उतारा है तो उनके सामने एनसीपी (शरद पवार) की ओर से रोहित पवार मैदान में हैं. रोहित रसूखदार शरद पवार परिवार से नाता रखते हैं. यहां पर 2 अन्य राम शिंदे और 2 रोहित पवार भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. ऐसे में रोहित पवार नाम से 3 और राम शिंदे नाम से 3 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

हालांकि महाराष्ट्र में नामांकन प्रक्रिया अभी जारी है. 4 नवंबर तक नाम वापस लिए जाने हैं, ऐसे में अगर इन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस नहीं लिए तो यहां पर मुकाबला बेहद कांटे का रहेगा. कर्जत-जामखेड़ सीट समेत करीब आधे दर्जन सीटों पर एक समान उम्मीदवारों की बड़ी संख्या से यहां के सियासी समीकरण में बदलाव ला सकते हैं.

Exit mobile version