Vistaar NEWS

‘Congress के बैंक खाते फ्रिज, इनकम टैक्स ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी’, अजय माकन बोले- सैलरी देने के भी पैसे नहीं

Ajay Maken

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन

Congress: भारत जोड़ो न्याय यात्रा और इलेक्टोरल बांड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब कांग्रेस ने अपने खाते फ्रीज करने का दावा किया है. इस मामले पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी है. उनका दावा है कि कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की वसूली मांगी गई है.

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, “हमें बताया गया है कि देश के मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे बैंक खाते फ्रिज कर दिए गए हैं. कांग्रेस पार्टी के खातों पर तालाबंदी हो गई है. हमें पता चला कि युवा कांग्रेस के बैंक खाते फ्रिज कर दिए गए हैं. कांग्रेस पार्टी के खाते भी फ्रिज कर दिए गए हैं.”

कांग्रेस नेता नेता कहा, ‘हिंदुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अकाउंट पर तालाबंदी कर दी गई है. ये कांग्रेस पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज नहीं हुए, हमारे देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है. कांग्रेस के बैंक खातों को क्यों सील किया गया? इसके कारण बहुत ही हास्यास्पद हैं.’

बैंक खाते सील करने की बताई ये वजह

उन्होंने कारण बताते हुए आगे लिखा, ‘हमें 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट्स जमा करने थे, लेकिन हमें कुछ देर हो गई. इस वजह से हमारे खातों को सील कर दिया गया. 2018-19 चुनाव का वक्त था, जिसमें कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. इसमें हमारे MLAs और MPs ने सिर्फ 14 लाख 40 हजार रुपए कैश में जमा किए थे, जो उनका वेतन था. इस वजह से कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगी दी गई है.’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – के Accounts Frozen कर दिए है. ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है. भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा.’

Exit mobile version