Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर दिए हैं. शनिवार को लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी ने दिल्ली के पांच सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की. जबकि आम आदमी पार्टी अब तक चार सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. लेकिन कांग्रेस अब तक अपने तीन उम्मीदवारों के नाम नहीं तय कर पाई है. काफी चर्चाओं के बाद दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात बन पाई. लेकिन उम्मीदवारों के नाम को लेकर कांग्रेस अभी भी मंथन कर रही है.
दिल्ली की कुल सात लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस और आप के बीच हुए समझौते के बाद कांग्रेस के पास तीन सीटें हैं, जबकि चार सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस के इन तीन सीटों पर कई नेता अपनी किस्मत आजमाने की चाहत में हैं. यहीं वो कारण है कि कांग्रेस नेतृ्त्व अभी तक फैसला नहीं कर पाया है कि किस सीट से किस प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा जाए.
ये भी पढ़ें- “सोच समझकर बोलें मंत्री, राज्यसभा MP भी लड़ें चुनाव…”, मंत्रिपरिषद की बैठक में PM Modi ने लगाई क्लास
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नाम पर चर्चा
हालांकि, लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच सोमवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है. जिसमें दिल्ली के तीनों लोकसभा सीटों पर किस प्रत्याशी को उतारा जाए इस पर चर्चा होगी. इसके साथ फाइनलाइज उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने की भी संभावना है.
कांग्रेस नेताओं की दावेदारी
केंद्र शासित प्रदेश में आम आदमी पार्टी के साथ सीट समझौते के बाद कांग्रेस के हिस्से में दिल्ली की तीन सीटें हैं. इनमें उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक और नार्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों के लिए कांग्रेस के अलग-अलग नेता अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.
किस सीट से कौन लड़ सकता है चुनाव?
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है. वहीं पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी भी चुनाव लड़ने की तैयारियों में लगे हैं.