Vistaar NEWS

Digvijaya Singh: ‘असुर शक्तियां आज केंद्र की सरकार में मौजूद’, राहुल के बचाव में उतरे दिग्विजय सिंह ने दिया विवादित बयान, गरमाई सियासत

Lok Sabha Election 2024, Digvijaya Singh

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह

Digvijaya Singh Statement Amid Lok Sabha Election 2024: ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन पर रविवार को मुंबई में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि हिंदू धर्म में एक शक्ति होती है. हमारी लड़ाई एक शक्ति के खिलाफ है. राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के इस बयान के बाद देश में सियासत गरमा गई है. वहीं राहुल गांधी के बयान का बचाव करते हुए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने विवादास्पद बयान दे दिया है. अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहने वाले दिग्विजय सिंह ने कहा कि असुर शक्तियां आज प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) की सरकार में विद्यमान है.

दो तरह की शक्तियां होती हैं- दिग्विजय सिंह

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘दो तरह की शक्तियां होती हैं. एक असुर शक्तियां और दूसरी देव शक्तियां. असुर शक्तियां वो होती हैं जो असत्य, हिंसा, नफरत और लोगों पर अत्याचार करती हैं. असुर शक्तियां आज केंद्र की BJP सरकार में मौजूद है. राहुल गांधी ने जिन शक्तियों का उल्लेख किया है, वह असुर शक्तियों का किया है और देव शक्तियों से न्याय की उम्मीद की है.’

यह भी पढ़ें: ‘शक्ति के लिए जान की बाजी लगा दूंगा…’परिवार’ के बाद अब ‘शक्ति’ को PM Modi ने बनाया हथियार, राहुल गांधी पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने किया पलटवार

वहीं राहुल गांधी के बया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना की रैली में इस बयान पर पलटवार किया था. सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उस (मुंबई) रैली में उन्होंने (विपक्षी गठबंधन ने) अपना घोषणा पत्र जारी किया और उनके घोषणा पत्र का ऐलान है कि मेरी (इंडिया ब्लॉक) लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है.

Exit mobile version