Vistaar NEWS

कांग्रेस के चुनावी पोस्टर से PoK गायब, BJP बोली- ये सिर्फ गलती नहीं, वोट बैंक की साजिश

Congress Poster Controversy

कांग्रेस पोस्टर

Congress Poster Controversy: कांग्रेस पार्टी ने एक चुनावी पोस्टर जारी किया, जिसमें भारतीय मानचित्र को कथित रूप से विकृत दिखाया गया. इस पोस्टर में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत के हिस्से के रूप में नहीं दिखाया गया है. इसे लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि यह भारत की संप्रभुता का अपमान है. इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गई है.

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस की ओर से जारी चुनावी पोस्टर से कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग कर दिया गया था. बीजेपी ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि कांग्रेस का यह कदम भारत की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जानबूझकर ऐसा किया है.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस ने भारत के साथ अपनी निष्ठा को संदेहास्पद बना दिया है. बीजेपी के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “कांग्रेस ने यह दिखा दिया है कि वह कभी भी भारत की संप्रभुता को गंभीरता से नहीं लेती.”

कांग्रेस ने दी सफाई

इस आरोप के बाद कांग्रेस ने अपनी सफाई दी. पार्टी की ओर से कहा गया, “यह एक तकनीकी गलती थी. पोस्टर में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को सही तरीके से दर्शाने में गलती हो गई थी. हम इसे सुधारने के बाद तुरंत सही पोस्टर जारी करेंगे.” कांग्रेस ने इस विवाद को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने का आरोप बीजेपी पर लगाया और कहा कि यह सिर्फ एक चूक थी, जो किसी भी प्रकार से देश की संप्रभुता पर असर डालने वाली नहीं थी.

यह भी पढ़ें: BJP को 2,244 करोड़, फुल स्विंग में कांग्रेस…चंदे से राजनीतिक पार्टियों की खूब हुई कमाई, यह रहा पूरा लेखा-जोखा

सोशल मीडिया पर सियासी उबाल

इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा पाई. बीजेपी समर्थकों ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाए, जबकि कांग्रेस समर्थकों ने इसे एक मामूली गलती करार दिया. ट्विटर और फेसबुक पर कई यूज़र्स ने इसे एक राजनीतिक ड्रामा बताया, जबकि कुछ ने कांग्रेस की सफाई का समर्थन किया.

यह विवाद अब चुनावी माहौल में एक नया मुद्दा बन चुका है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, ऐसे मुद्दे अक्सर जनता की भावनाओं से जुड़े होते हैं और चुनावी परिणामों पर इसका असर पड़ सकता है. भाजपा ने इस विवाद को अपने राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बना लिया है और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए इसे चुनावी मुद्दा बना दिया है.

Exit mobile version