Congress Candidate List: कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है. पार्टी ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई सीट से भी मैदान में उतारा है. वहीं आज ही पार्टी में शामिल हुई पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से मैदान में उतारा गया है. जुलाना विनेश फोगाट का ससुराल भी है. सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक और रोहतक से भारत भूषण बत्रा को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस प्रमुख उदयभान होडल सीट से ठोकेंगे ताल
#HaryanaPolls2024 | Congress releases its first list of candidates for the upcoming Haryana Assembly elections.
Vinesh Phogat to contest from Julana, and Bhupinder Singh Hooda from Garhi Sampla-Kiloi pic.twitter.com/0GJzcEBvla
— ANI (@ANI) September 6, 2024
हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदयभान होडल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह लाडवा में हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नायब सैनी से मुकाबला करेंगे. बादली सीट से कांग्रेस ने कुलदीप वता, झज्जर (एससी के लिए आरक्षित) से गीता भुक्कल, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, नूह से आफताब अहमद और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को मैदान में उतारा है. पहलवान बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Election: कांग्रेस के साथ गठबंधन पर संकट के बादल! 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है केजरीवाल की AAP
अब तक बीजेपी ने की 67 उम्मीदवारों की घोषणा
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है, 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा ने 21 मौजूदा विधायकों पर भरोसा करते हुए और कम से कम 20 नए चेहरों को पेश करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 67 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. हरियाणा में 10 साल से सत्ता में काबिज अपनी मजबूत सत्ता विरोधी लहर को मात देने के लिए भगवा पार्टी ने कम से कम आठ मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया. भाजपा को विपक्ष से कड़ी चुनौती मिल रही है, जो किसी भी कथित कमजोरी का फायदा उठाने के लिए आतुर है.