Vistaar NEWS

‘कांग्रेस ने संविधान के साथ छेड़छाड़ की, उसकी आत्मा को लहूलुहान किया’, लोकसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi: आज लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय संविधान की 75 वर्षों की यात्रा पर संबेधन दिया. पीएम ने कहा कि भारत का लोकतंत्र न केवल समृद्ध और प्रेरणादायक है, बल्कि इसे “मदर ऑफ डेमोक्रेसी” के रूप में भी जाना जाता है. पीएम मोदी ने इस संबोधन में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान के बारे में भी बात की.

पीएम ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की बात करते हुए कहा कि भारत के लोगों को लोकतंत्र की समझ पहले से है. एक समय ऐसा था जब भारत में कई रिपब्लिक थीं. राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचार भारतीय लोकतंत्र की समृद्ध परंपरा और इसकी जड़ों को स्पष्ट रूप से बताते हैं.

इमरजेंसी का किया जिक्र

पीएम मोदी ने संविधान के 75 साल पर 25, 50 और 60 साल पूरे होने पर कहा, “संविधान के 75 साल हो गए हैं. लेकिन 25 साल का भी महत्व होता है, 50 साल और 60 साल का भी महत्व होता है…जब देश संविधान के 25 साल देख रहा था, उसी समय हमारे देश में संविधान की धज्जियाँ उड़ा दी गईं. आपातकाल लगा दिया गया.” 60 साल पूरे होने की बात करते हुए पीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में संविधान के 60 वर्षों का व्यापक रूप से उत्सव मनाने की पहल की थी.

यह भी पढ़ें: क्या खतरे में है महाविकास अघाड़ी गठबंधन? Rahul Gandhi ने सावरकर पर बयान देकर लिख दी पटकथा!

विकास की दिशा में बढ़ रहा है देश- पीएम

अपनी सरकार के पिछले दस सालों के काम पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने देश में एकता के भाव को बढ़ाया है. पीएम ने अनुच्छेद 370 के हटाने, “वन नेशन-वन टैक्स”, “वन नेशन-वन राशन कार्ड”, आयुष्मान कार्ड और राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक ग्रिड जैसे सुधारों को संविधान के अनुकूल बताया.

Exit mobile version