Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है. दोनों दलों ने इस गठबंधन का ऐलान कर दिया है. समझौते के मुताबिक, सपा-सहयोगी दल 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि अंत भला तो सब भला. हम कांग्रेस के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं सपा और कांग्रेस के बीच मध्य प्रदेश में भी समझौता हो गया है. कांग्रेस ने खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ दी है.
मध्य प्रदेश की एक सपा के खाते में, खजुराहो सीट पर समाजवादी पार्टी का होगा उम्मीदवार#SamajwadiParty #Congress #LokSabhaElection2024 #IndiaAlliance #VistaarNews https://t.co/oWChpUUpGT
— Vistaar News (@VistaarNews) February 21, 2024
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर INDIA गठबंधन सपा और अन्य दलों के उम्मीदवार होंगे.”
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि BJP को सत्ता से बाहर करने के लिए गठबंधन किया है. सपा नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन भाजपा को सत्ता से बाहर करने में सक्षम होगा. इंडिया गठबंधन जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: हाजीपुर लोकसभा सीट पर चाचा-भतीजा में रार बरकरार! आखिर कौन होगा इस सीट से उम्मीदवार?
कौन-कौन सी सीटें कांग्रेस को दी गई?
अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर और मथुरा का नाम शामिल है. एक दिन पहले ही खबर आई थी कि सपा और कांग्रेस में अलायंस को लेकर पेंच फंसा है. हालांकि, अब तमाम अटकलों पर विराम लग गई है.
इंडिया गठबंधन बनाएगी सरकार: सपा नेता रविदास मेहरोत्रा
इससे पहले सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि इससे इंडिया गठबंधन मजबूत होगा और 2024 में इंडिया अपनी सरकार बनाएगी. हमने गैर-भाजपा वोटों के बिखराव को रोकने की कोशिश की है. समाजवादी पार्टी और अन्य सहयोगी दल 63 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें जीतने की हम हम कोशिश करेंगे.