Vistaar NEWS

Rajnath Singh और Tulsi Gabbard के बीच हुई बातचीत, भारत ने अमेरिका से SFJ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Rajnath Singh and Tulsi Gabbard

राजनाथ सिंह और तुलसी गब्बार्ड

Rajnath Singh: सोमवार, 17 मार्च को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों और खुफिया जानकारी साझा करने पर चर्चा की. बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मिलकर खुशी हुई. हमने रक्षा सहयोग और सूचना साझेदारी को लेकर चर्चा की, जिससे भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे.’

अमेरिकी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड की बैठक के दौरान भारत ने अमेरिका में खालिस्तानी संगठन SFJ (सिख फॉर जस्टिस) द्वारा की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया. भारत ने अपनी चिंता व्यक्त की और अमेरिकी प्रशासन से इस गैरकानूनी संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा.

बता दें, तुलसी गबार्ड भारत सहित कई देशों की यात्रा पर हैं. वह 18 मार्च को “रायसीना डायलॉग” में भाषण देंगी, जो एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. गबार्ड की यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की फरवरी में अमेरिका यात्रा के बाद हो रही है.

वहीं, आज PM मोदी तीन दिवसीय ‘रायसीना डायलॉग’ का उद्घाटन किया. यह प्रमुख सम्मेलन भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर केंद्रित है. इस सम्मेलन में 125 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन का 10वां संस्करण खास होने जा रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन शामिल हुए हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

A view of the sea
निधि तिवारी

राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राबड़ी देवी द्वारा उठाए गए सवालों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा- ‘मैंने कहा है कि अपराध और भ्रष्टाचार पर जो प्रश्न उठा रहे हैं वे पहले स्वयं कसम खाएं कि हम एक भी अपराधी को टिकट नहीं देंगे. किसी भी अपराधी को शरण नहीं पहुंचने देंगे, आपमें ये क्षमता है? करनी कथनी एक करें फिर अपराध भ्रष्टाचार पर प्रश्न उठाएं.’

A view of the sea
निधि तिवारी

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा- ‘गांधी परिवार, नेहरू परिवार ने देश की आज़ादी के लिए लड़ाई की. देश की एकता और अखंडता के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने जान की. उनके बेटे पर ही आरोप लगाएंगे… जिसने देश बचाया उसी पर आरोप… इससे हास्यास्पद बात नहीं हो सकती.’

निधि तिवारी

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कैमोह गांव के रेशीपोरा में भारतीय सेना ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद कर किया निष्क्रिय

निधि तिवारी

रायगढ़ में बिजली कंपनी के सब-स्टेशन के पास ट्रांसफार्मर में आग लगी.

निधि तिवारी

‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है और मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं… बिहार में अपराधियों की बहार है, ASI रैंक के अधिकारी की हत्या हो रही है… लेकिन मुख्यमंत्री के पास इन घटनाओं पर कहने के लिए दो शब्द भी नहीं हैं। नीतीश कुमार 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और हमने 20 साल का NCRB का आंकड़ा निकाला है, नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते 20 साल में राज्य में 60 हजार हत्याएं और 25 हजार बलात्कार हुए हैं…’ – तेजस्वी यादव

निधि तिवारी

भाजपा सांसद और ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर जेपीसी कमेटी के अध्यक्ष पी.पी. चौधरी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद हैं.

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘हमने बिल गेट्स और उनकी टीम के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. बिल गेट्स फाउंडेशन दुनिया भर में कृषि, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के क्षेत्र में काम कर रहा है… आज कृषि, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, खाद्य सुरक्षा, कृषि उत्पादन में सुधार, एआई और मशीन लर्निंग, प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान के क्षेत्रों पर चर्चा हुई और साथ मिलकर काम करने पर सहमति बनी…’

निधि तिवारी

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘आतंकवाद पर हमारी राय एक जैसी है। चाहे 15 मार्च 2019 को क्राइस्ट चर्च पर हुआ आतंकी हमला हो या मुंबई 26/11, आतंकवाद हर तरह से अस्वीकार्य है. आतंकी हमलों के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है. हम आतंकवादी, अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों के खिलाफ मिलकर काम करेंगे. हमने न्यूजीलैंड में भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में अपनी चिंता साझा की है. हमें यकीन है कि हमें इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ न्यूजीलैंड सरकार का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा…’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने JDU कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के समर्थन में लगे पोस्टर पर कहा- ‘भारत में ऐसे कई नेता हैं जिनके बच्चे, जिनके परिवार राजनीति में आए हैं. अगर नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में आना चाहते हैं तो इसमें चर्चा की क्या बात है, वे योग्य और सक्षम हैं, अगर वो आना चाहते हैं तो आएं। हम स्वागत करेंगे…’

निधि तिवारी

पीएम नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की


निधि तिवारी

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद पर कहा- ‘… अगर कुछ लोगों को छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगजेब में फर्क नहीं पता तो उन्हें स्कूल वापस जाना चाहिए… लोगों को शिवसेना (UBT) जैसी पार्टियों से कोई उम्मीद नहीं है और लोगों ने उन्हें दो बार सबक सिखाया है… इन पार्टियों को इसलिए खारिज किया जाता है क्योंकि उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से समझौता किया…’

निधि तिवारी

डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया PM Modi का पॉडकास्ट

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में मां शाकम्भरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण

निधि तिवारी

‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ पर भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा- ‘… भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में महिला सुरक्षा नंबर वन है. दिल्ली भारत की राजधानी है और जिस तरह से लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, दिल्ली में किसी भी व्यक्ति को रोका नहीं जा सकता है…’

निधि तिवारी

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्वीडन की विदेश मंत्री मारिया एम स्टेनरगार्ड से की मुलाकात

निधि तिवारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन से की मुलाकात

निधि तिवारी

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘मैंने देखा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वक्फ बोर्ड संशोधन देश के गरीब मुसलमानों के हित में है इसके लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाई गई है…ये विरोध उचित नहीं है उनको निराशा होगी…’

निधि तिवारी

‘क्या वक्फ की जमीनों को लूट कर अपने उद्योगपति दोस्तों को देना चाहते हैं?… यह सरकार तानाशाही पर आमादा है’ – क्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

निधि तिवारी

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा- ‘विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने 15 मार्च, 2025 को ठाकुर द्वार मंदिर, अमृतसर पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को निर्णायक रूप से ट्रैक किया. विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत छेहरटा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, और खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए प्रयासों से आरोपियों की पहचान हुई…’

निधि तिवारी

“मेरा मानना ​​है कि जब तक वक्फ बिल संसद में पेश नहीं हो जाता, तब तक इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा…”- शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

निधि तिवारी

कथित TASMAC घोटाले को लेकर भाजपा के विरोध प्रदर्शन से पहले पुलिस ने चेन्नई में भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन को हिरासत में लिया

निधि तिवारी

बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा- ‘वे मुझे मेरे घर से गिरफ्तार कर रहे हैं… मैं अलग से नहीं जाऊंगी. मैं चाहती हूं कि हर कोई मेरे साथ आए…’

निधि तिवारी

अमृतसर ग्रेनेड हमले के आरोपी गुरसिदक और विशाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने आज राजासांसी इलाके में मुठभेड़ की. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी गुरसिदक की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, जब SHO छेहरटा ने मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी.

निधि तिवारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

निधि तिवारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा- ‘मैं आज गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को उनकी पुण्यतिथि पर गोवा सरकार, गोवा राज्य और पूरी भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आधुनिक गोवा के वास्तुकार उनकी पहचान थे. उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास की नींव रखी थी… सुशासन और शासन में पारदर्शिता उनका आदर्श वाक्य था और इसी आधार पर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है…’

निधि तिवारी

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

निधि तिवारी

‘वक्फ एक बहाना है; देश में दंगे भड़काना, आग लगाना, वोट बैंक की दुकान चलाना, बस यही इनकी कहानी है…’ – भाजपा नेता शहजाद पूनावाला

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकवादियों को फंसे होने की आशंका

निधि तिवारी

मोहम्मद शमी की बेटी ने खेली होली, भड़क गए मौलाना रि‍जवी

निधि तिवारी

पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

निधि तिवारी

उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के मुखिया स्वर्गीय अरविंद सिंह मेवाड़ को सिटी पैलेस में श्रद्धांजलि दी गई

Exit mobile version