PM Modi in Kolkata: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो को हंरी झंडी दिखा दी है. पश्चिम बंगाल पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य को 15 हजार 400 करोड़ की सौगात भी दी. बता दें कि अंडरवाटर मेट्रो हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ेगी.
हावड़ा को कोलकाता से जोड़ेगी मेट्रो
बता दें कि कोलकाता की अंडरवाटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी के नीचे कराया गया है. बुधवार, 6 मार्च को पीएम मोदी ने इसे जनता को समर्पित कर दिया. साथ ही उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक, अंडरवाटर मेट्रो हावड़ा को साल्ट लेक शहर से जोड़ेगी.
कोलकाता में पीएम मोदी ने देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, साथ ही देश भर की कई और परियोजनाओं का भी किया उद्घाटन#WestBengal #UnderwaterTrain #Metro #KolkataMetro #PMModi #VistaarNews pic.twitter.com/7dHZVu9hO0
— Vistaar News (@VistaarNews) March 6, 2024
उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल में सवार हुए और मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत की. इस दौरान बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में फिर बढ़ेगी BJP गठबंधन में तकरार! शिंदे और अजीत पवार के डिमांड से बढ़ सकती चुनौती
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi interacts with metro staff as he travels in India’s first underwater metro train along with state BJP president Sukanta Majumdar and WB LoP and BJP MLA Suvendu Adhikari, in Kolkata. pic.twitter.com/fmY7BZjBIu
— ANI (@ANI) March 6, 2024
मिलेगी 5G इंटरनेट की सुविधा
अंडर वाटर मेट्रो ATO (ऑटोमैटिक ट्रेन ऑपरेशन) सिस्टम से चलेगी. मतलब मेट्रो चालक बटन दबाएगा और ट्रेन अपने आप अगले स्टेशन पर पहुंच जाएगी. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि लोगों को मेट्रो में 5जी इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी.