Maharashtra Politics: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. NDA के सहयोगी दल नई सरकार बनाने की कवायद शुरू कर चुके हैं, लेकिन इससे पहले ही महाराष्ट्र की सियासत में ‘खेला’ हो गया. दरअसल, अजीत पवार अपने विधायकों के साथ मुंबई के ट्राइडेंट होटल में गुरुवार को बैठक करने वाले थे. अब जानकारी सामने आ रही है कि इस मीटिंग में उनके पांच विधायक होटल नहीं पहुंचे हैं. गौरतलब है कि, इससे पहले सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही थी कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-अजीत पवार गुट के 10 से 15 विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं.
फिलहाल महाराष्ट्र सरकार पर संकट नहीं
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद अजीत पवार ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी. इससे पहले गुरुवार को भी अजित पवार के आवास पर कोर कमेटी सभी सदस्यों की बैठक हुई थी जिसमें सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई गई. इसके बाद जानकारी आ रही है कि, अजीत पवार की पार्टी के कई विधायक शरद पवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में विधायकों के दल-बदल का सिलसिला भी शुरू हो सकता है. हालांकि, जानकारी के मुताबिक फिलहाल महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार पर कोई संकट नहीं है, लेकिन आने वाले कुछ महीनों में इसका असर देखा जा सकता है. क्योंकि अगले कुछ महीनों में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
10 जून को NCP- शरद का स्थापना दिवस
NCP-अजीत पवार के सूत्रों के मुताबिक सभी पांच विधायकों की ओर से आज बैठक में शामिल न होने पर व्यक्तिगत कारण बताए गए हैं. कहा जा रहा है कि विधायकों की ओर से बैठक में शामिल न होने के लिए सभी के पास वैध व्यक्तिगत कारण हैं. इसकी सूचना भी आलाकमान को पहले ही दे दी गई थी. जानकारी के मुताबिक, विधायक धर्म राव बाबा अत्राम और राजेंद्र शिंगणे अस्वस्थ हैं, नरहरि झिरवाल रूस में, सुनील तिंगरे शहर से बाहर और अन्ना बंसोडे पहले से ही किसी कार्यक्रम में व्यस्त थे. हालांकि, अजीत पवार की पार्टी से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बता दें कि NCP- शरद के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा था कि हमारे संपर्क में कई विधायक हैं और इस पर 9 जून की बैठक में विचार करेंगे. 10 जून को हमारा स्थापना दिवस है.