Vistaar NEWS

Jammu and Kashmir: उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद

Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर के चील इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है. सीआरपीएफ जवान की पहचान इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया, “दोपहर 3:30 बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल और जेकेपी एसओजी टीम पर गोलीबारी की. सीआरपीएफ की 187वीं यूनिट उधमपुर के डूडू पुलिस स्टेशन के चील इलाके में तैनात थी. कार्रवाई में सीआरपीएफ का एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया.”

13 अगस्त को एक और मुठभेड़

इससे पहले 13 अगस्त को उधमपुर के पटनीटॉप इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस महीने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और उधमपुर जिलों के सुदूर जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो मुठभेड़ हुई थीं. किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ का पद्दार इलाके में होने वाली वार्षिक मचैल माता यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा और तीर्थयात्रियों को आश्वासन दिया कि मंदिर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: “अनुच्छेद 35A को बहाल किया जाएगा”, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जारी किया घोषणापत्र

रविवार को भी हुई थी गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार शाम को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगाया. उन्होंने बताया कि खानेद जंगल में दोनों के बीच कुछ राउंड की गोलीबारी हुई, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सोमवार सुबह से इलाके की फिर से तलाशी शुरू की गई.

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद शुरू हुई शांति के कुछ समय के बाद जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवादी गतिविधियां शुरू हो गई हैं. हाल ही में हुई बढ़ोतरी ज्यादातर जम्मू क्षेत्र में देखी गई. रियासी, कठुआ और डोडा में फैले कुछ घातक हमलों को लेकर भारत ने आतंकवाद को फिर से जिंदा करने के पाकिस्तानी आकाओं पर हमला बोला है.

Exit mobile version