Vistaar NEWS

Cyclone Remal: कहीं पेड़ उखड़े तो कहीं बिजली के खंभे गिरे… चक्रवात ‘रेमल’ ने बंगाल में मचाई तबाही

Cyclone Remal

चक्रवात 'रेमल' ने बंगाल में मचाई तबाही

Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान रेमल के लैंडफॉल के बाद से पश्चिम बंगाल में भारी बारिश जारी है. राजधानी कोलकाता के कई इलाकों में जलभराव हो गया. इतना ही नहीं चक्रवाती तूफान ने नाजुक घरों को नष्ट कर दिया, पेड़ों को उखाड़ दिया व बिजली के खंभों को गिरा दिया है. जानकारी के मुताबिक, ‘रेमल’ ने बंगाल के सागर द्वीप व बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच के तटीय इलाकों पर भारी तबाही मचाई है. इसके पहुंचने की प्रक्रिया की शुरुआत रविवार रात साढ़े आठ बजे से शुरू हुई थी. तूफान ने बुनियादी सरंचनाओं और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
A view of the sea
मनोज आर्या

चक्रवात रेमल के भूस्खलन के बाद दक्षिण कोलकाता में हुआ जलजमाव

VIDEO | Cyclone Remal: Waterlogging reported in South Kolkata, West Bengal, a day after Cyclone Remal’s landfall. pic.twitter.com/2SaqVSTk4r
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2024
A view of the sea
मनोज आर्या

कोलकाता में चक्रवात 'रेमल' के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखा गया

#watch पश्चिम बंगाल: कोलकाता में चक्रवात ‘रेमल’ के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखा गया।

(वीडियो लेक गार्डन और मिंटो पार्क से है।) pic.twitter.com/En6y38OdRT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
A view of the sea
प्रतीक मिश्रा

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने चक्रवात 'रेमल' से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

#watch कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन के रैपिड एक्शन फोर्स के साथ चक्रवात ‘रेमल’ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।

(सोर्स: राजभवन) pic.twitter.com/lYq7LKwXVr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
A view of the sea
प्रतीक मिश्रा

सुंदरबन में चक्रवात 'रेमल' के टकराने के बाद कई पेड़ उखड़े

#watch दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: सुंदरबन में चक्रवात ‘रेमल’ के टकराने के बाद कई पेड़ उखड़ गए।

चक्रवात ‘रेमल’ के टकराने के बाद कल रात पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलीं। pic.twitter.com/fxktokGWWP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
प्रतीक मिश्रा

कोलकाता के बोबाजार में भरा पानी, अन्य कुछ हिस्सों में भी जलभराव

#watch | Waterlogging witnessed in parts of West Bengal’s Kolkata following heavy rain.

Visuals from Bowbazar area#cycloneremal pic.twitter.com/eW0XpVGjwW
— ANI (@ANI) May 27, 2024
प्रतीक मिश्रा

भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जरूरतमंद लोगों की मदद करने के दिए निर्देश

Exit mobile version