Vistaar NEWS

मुरादाबाद में 14 साल की दलित लड़की से दरिंदगी, 2 माह तक किया गैंगरेप, हाथ पर लिखे ॐ को तेजाब से मिटाया, खाना मांगने पर देते थे बीफ

symbolic picture

प्रतीकात्मक तस्वीर

Moradabad gang rape: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दलित नाबालिग लड़की से हैवानियत का मामला सामने आया है. मुदाराबाद में 14 साल की मासूम को 4 आरोपियों ने अगवा किया और उसके साथ दो महीने तक गैंगरेप किया. इन आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. दरिंदों ने नाबालिग के हाथ पर लिखे ‘ॐ’ को तेजाब से जला दिया था. इतना ही नहीं, नाबालिग के खाना मांगने पर उसे चारों बीफ देते थे और मना करने पर जबरन मांस खिलाते थे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

‘ॐ’ टैटू को तेजाब से मिटा दिया

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भगतपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजय कुमार पांचाल ने कहा कि नाबालिग के परिवार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मासूम को बंधक बनाए रखने के दौरान आरोपियों ने उसके हाथ पर बने ‘ॐ’ टैटू को तेजाब से मिटा दिया, उसे जबरन मांस खिलाया और उस पर अत्याचार करते रहे.

एसएचओ ने बताया कि परिजनों ने शिकायत में आरोप लगाया है कि, नाबालिग को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था, जहां उसके साथ कई बार गैंगरेप किया गया. आरोपियों ने इस हैवानियत के बारे में किसी को बताने पर नाबालिग और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ पर भारतीय न्याय संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

दर्जी के पास जाते वक्त किया था अगवा

परिजनों द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, 2 जनवरी 2025 को दर्जी के पास जाते वक्त उनकी भतीजी को अगवा कर लिया था. आरोपियों ने मासूम को कार में अगवा कर लिया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया था.

पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया है कि अगवा करने के बाद नाबालिग को भोजपुर इलाके में एक कमरे में बंद कर दिया गया था. पीड़िता 2 मार्च को किसी तरह बचकर अपनी चाची के घर पहुंची थी और सारी बात बताई. नाबालिग के परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सलमान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

Exit mobile version