Lok Sabha Election 2024 Dates, Schedule: शनिवार, 16 मार्च को चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का घोषणा कर दी गई है. लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में सात चरणों में मतदान होगा. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इलेक्शन कमीशन के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.
हाई प्रोफाइल सीटों पर मतदान
EC ने लोकसभा की सभी 543 सीटों के साथ-साथ सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव और कई राज्यों के विधानसभा की 26 रिक्त सीटों पर उपचुनाव के कार्यक्रम का ऐलान किया है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी की नजरें हाई प्रोफाइल सीटों पर टिक गई हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान, राजनाथ सिंह, शशि थरूर और मनोहर लाल खट्टर समेत कई नेताओं की सीटें शामिल हैं.
10 हाई प्रोफाइल सीटों पर कब होंगे मतदान?
- वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट पर आखिरी चरण में 1 जून मतदान
- गांधीनगर: गृह मंत्री अमित शाह की सीट पर 7 मई को मतदान
- वायनाड: राहुल गांधी की सीट पर 26 अप्रैल को मतदान
- अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सीट पर 20 मई को मतदान
- विदिशा: एमपी के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की सीट पर 7 मई को मतदान
- लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सीट पर 20 मई को मतदान
- तिरुवनंतपुरम: मौजूदा सांसद शशि थरूर और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मैदान के बीच 26 अप्रैल को मतदान
- गुना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट पर 7 मई को मतदान
- करनाल: हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर की सीट पर 25 मई को मतदान
- नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सीट पर 19 अप्रैल को मतदान