Vistaar NEWS

Deepotsav 2024: अयोध्या में आज सूरज डूबने के साथ ही जलेंगे 25 लाख दीए, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ayodhya

अयोध्या

Deepotsav 2024: दिवाली पर अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इस बार आयोजन में एक नए वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा. दीपोत्सव में 25 लाख दीयों को जलाकर नया रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. सूर्यास्त होने के साथ इन दीयों को जलाया जाएगा और  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि भी इसे प्रमाणित करने के लिए उपस्थित रहेंगे.

 जोरों से हो रही तैयारियां

अयोध्या में रामकी पैड़ी, भजन संध्या स्थल और चौधरी चरण सिंह घाट पर 28 लाख दीयों को सजाया गया है. मंगलवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के कंसल्टेंट निश्चल बरोट के मौजूदगी में इन दीयों की गणना की गई. बुधवार को दीयों में तेल भरने और बाती लगाने का काम सुबह से शुरू हो जाएगा. दीयों को जलाने के लिए सरसों के तेल की बोतलें स्वयंसेवकों को दी जाएंगी. 

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में कोई अनियमितता नहीं, EC ने कांग्रेस को दी नसीहत, खड़गे को भेजा 1642 पन्नों का जवाब

सीएम योगी करेंगे राज्याभिषेक

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को दोपहर में रामकथा पार्क पहुंचेंगे, जहाँ वे रामकथा पार्क में आयोजित प्रदर्शनी और झांकियों का अवलोकन करेंगे. सीएम भरत मिलाप कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और भगवान राम, लक्ष्मण तथा माता जानकी का पुष्पक विमान से स्वागत करेंगे. इसके बाद, रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री द्वारा भगवान राम का राज्याभिषेक किया जाएगा. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा तथा केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित रहेंगे. 

Exit mobile version