Delhi Election Voting: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान समाप्त, शाम 6 बजे तक दिल्ली में 60 फीसदी के करीब वोटिंग
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Assembly Election Voting 2025: दिल्ली में सुबह 7 बजे से 70 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान अब समाप्त हो गया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई प्रमुख नेताओं ने अपना वोट डाला. दिल्ली में हर पोलिंग बूथ पर वोट देने के लिए उत्साही मतदाताओं की लाइनें लगी थीं, जो इस बात का सबूत है कि दिल्लीवासी अपने लोकतांत्रिक अधिकार को लेकर कितने गंभीर हैं. शाम पांच बजे तक दिल्ली में 57.70 फीसदी मतदान हुआ है.
राजनीतिक दलों ने इस बार पूरी ताकत झोंक दी थी! बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी पूरी ताकत से प्रचार प्रसार कर रहे थे. रैलियां, रोड शो, नुक्कड़ सभाएं और डोर-टू-डोर कैंपेन, सबकुछ हो रहा था. बस आज सभी पार्टियों के लिए परीक्षा की घड़ी है.
दिल्ली के हर कोने में वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. कुल मिलाकर 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जो 2696 लोकेशनों पर फैले हुए हैं. कहीं न कहीं, दिल्ली का हर वोटर अपने मत का महत्व महसूस कर रहा है.
इस चुनाव को लेकर दिल्लीवासियों के मन में कई सवाल हैं. कौन सी पार्टी दिल्ली की सत्ता में काबिज होगी? क्या आप फिर से एक मजबूत सरकार बनाने में सफल होगी या फिर कोई नया बदलाव देखने को मिलेगा? राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक ने अपनी तरफ से जीत की ओर बढ़ने का इशारा किया है. अब देखना ये है कि जनता किसे अपनी जीत का तोहफा देती है. हमारे साथ जुड़े रहिए, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के ताजा अपडेट्स हम आप तक पहुंचाते रहेंगे.