Vistaar NEWS

Delhi BJP की AAP सरकार के खिलाफ ‘चार्जशीट’, चुनाव में केजरीवाल को घेरने के लिए बनाई नई रणनीति!

delhi bjp

वीरेंद्र सचदेवा और अनुराग ठाकुर

Delhi BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. एक तरफ, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी महिलाओं और बुजर्गों के लिए योजनाओं का ऐलान कर रही है. दूसरी तरफ, दिल्ली की सत्ता से लंबे समय से दूर रही भाजपा ने ‘आप’ सरकार के खिलाफ एक अभियान लॉन्च किया है. इस अभियान के तहत भाजपा ने AAP सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. दिल्ली में इस वक्त सरकार में आम आदमी पार्टी ही है लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी हैं, जो केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद सीएम बनी थीं.

दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया- अनुराग ठाकुर

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेताओं ने सोमवार को आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा, “केजरीवाल खुद को दिल्ली का मालिक कहते हैं. लेकिन उन्होंने दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया है.” दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर अखबारों की हेडलाइन पढ़ते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली को केजरीवाल ने गैस चैंबर बना दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में गंदा पानी और बहते सीवरेज के कारण गंदगी और मलेरिया-डेंगू जैसे रोग फैल रहे हैं.

क्या यमुना साफ हुई- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा, “AAP सरकार ने यमुना नदी को इतनी बुरी तरह प्रदूषित कर दिया है, झागदार और जहरीली पानी कर दिया है कि वहां पर पर्व मनाना भी बंद हो गया. मुझे याद है 2022 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि अगले चुनाव से पहले वह लोगों के साथ यमुना नदी में डुबकी लगाएंगे. 10 साल बीत गए और 2025 आने में सिर्फ 10 दिन बचे हैं, क्या यमुना की सफाई हुई? आपने (अरविंद केजरीवाल) युमना तो साफ नहीं करवाया लेकिन 2025 आ गया है.” ठाकुर ने कहा कि “इस चार्जशीट के अंदर प्रदूषण, भ्रष्टाचार, गुंडे-दंगाई और दिल्ली की हालत दिखाई गई है. यह आम आदमी पार्टी की कहानी है. आम आदमी पार्टी में ‘आम’ शब्द इतना ही है जितना गुलाबजामुन में ‘गुलाब’ और ‘जामुन’ होता है.”

केजरीवाल ने कबूल किया था सच

यमुना की सफाई के मुद्दे पर दिल्ली में जमकर सियासत होती रही है. भाजपा और कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं और केजरीवाल को घेरते रहे हैं. वहीं पिछले महीने आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा देते वक्त भी यमुना की सफाई के मुद्दे को उठाया था. यमुना की सफाई के अलावा पीने के साफ पानी का मुद्दा भी दिल्ली में जोर-शोर से उठता रहा है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पीने का साफ पानी न मिलने की शिकायतें भी आती रहती हैं. पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने ‘एजेंडा आजतक’ के मंच पर यह कबूल किया था कि पीने के साफ पानी और यमुना की सफाई के वादे को वह पूरा नहीं कर पाए हैं. हालांकि, इसके पीछे उन्होंने कोरोना महामारी और अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों को वजह बताई थी.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा ने भी कहा कि मैं चाहूंगा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर एक म्यूजियम बनाया जाए, जिसमें दिखाया जाए कि AAP सरकार द्वारा लगाया गया पैसा कहां गया है? उन्होंने कहा कि आप सरकार को दवा के भ्रष्टाचार आदि का हिसाब देना होगा. इनको सिर्फ पैसा कमाना है.

ये भी पढ़ें: “श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए”, सोनाक्षी-जहीर की शादी पर Kumar Vishwas ने कसा तंज! दी बच्चों को रामायण पढ़ाने की सलाह

केजरीवाल ने ‘आरोप पत्र’ पर क्या कहा?

वहीं बीजेपी के आरोप पत्र जारी करने पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी आई है. केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी के पास चुनाव लड़ने का कोई एजेंडा नहीं है. वे लोग दिल्ली वालों को बताए कि उन्होंने दिल्ली वालों के लिए 5 सालों में क्या काम किया.AAP ने दिल्ली वालों के लिए बिजली, पानी, महिलाओं का सफर, सड़के और अन्य काफी काम किए. इन लोगों ने क्या काम किया. पूरे दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. इन्होंने कोई काम नहीं किया. अब चुनाव में आए हैं तो मेरे खिलाफ आरोप पत्र जारी कर रहे हैं. इन पास कोई सीएम का चेहरा नहीं है.”

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं और वह अब भाजपा को घेर रहे हैं कि न उनके पास उम्मीदवार हैं और पार्टी का सीएम फेस. दूसरी तरफ, भाजपा केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल, सिसोदिया व अन्य नेताओं के जेल जाने को मुद्दा बना रही है. साथ ही यमुना की सफाई से लेकर पीने के पानी और गंदगी को मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश कर रही है.

Exit mobile version