Rau IAS Academy Death: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. अब इसको लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों ने कई मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. इसी बीच, दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने मंगलवार को मंत्री आतिशी को एक जांच रिपोर्ट सौंपी है. यह रिपोर्ट सुपरिटेंडिंग इंजीनियर अजय कुमार नागपाल ने तैयार की है. इस रिपोर्ट में ड्रेनेज सिस्टम को ब्लॉक करना, सुरक्षा कर्मचारियों की तरफ से सतर्कता की कमी जैसी कई सारी खामियां सामने आई है.
जांच रिपोर्ट में सामने आया कि कोचिंग सेंटर ने ड्रेनेज सिस्टम को पूरी तरह से बंद कर दिया था. यही नहीं ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए दूसरा और भी कोई रास्ता नहीं था. इसमें कहा गया कि भारी बारिश की वजह से इस क्षेत्र में पानी इकट्ठा हो जाता है. ऐसे में जिस पानी को स्टॉर्मवॉटर ड्रेन में जाना चाहिए और फिर बैरल में जाना चाहिए, वह पार्किंग के एरिये की तरफ बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें- Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन में अब तक 143 लोगों की मौत, कई लापता, दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
मुख्य सचिव के द्वारा सौंपी गई इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कोचिंग में पार्किंग का रास्ता सीधे सड़क के सामने ही है. जब भी बारिश होती है तो पानी नालों में जाने की बजाय सीधे पार्किंग एरिया में ही एंट्री करता है. इसमें कहा गया कि सुरक्षा कर्मचारियों की तरफ से कोई भी सतर्कता नहीं बरती गई. इसका नतीजा यह हुआ कि पानी बिना किसी रूकावट के पार्किंग एरिये को पार करके बेसमेंट में भर गया. इसी वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि शंकर रोड से पूसा रोड तक की सड़क तश्तरीनुमा है. इसका निचला प्वाइंट कोचिंग सेंटर के सामने है. भारी बारिश के दौरान 200 फुट के इस हिस्से में पानी जमा हो जाता है. ऐसे में जब भी इस हिस्से से गाड़िया या कोई और वाहन गुजरता था तो पानी की लहरों की स्थिति काफी खराब हो जाती है. बिल्डिंग के मालिकों ने पानी निकासी की व्यवस्था को ग्रेनाइट मार्बल डालकर ढक दिया है. इसकी वजह से नालियों की सफाई की कोई भी गुंजाइश नहीं बची है.
इन कारणों से रेस्क्यू में हुई समस्या
बता दें कि शनिवार, 27 जुलाई को शाम 7:20 बजे एसडीएम (करोल बाग) को एक कॉल मिली. इसमें कहा गया कि बारिश का पानी 11बी बड़ा बाजार रोड ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में भर गया और कुछ छात्र वहां फंसे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद में जिला प्रशासन टीम के अधिकारी, सिविल डिफेंस वालंटियर्स मौके पर पहुंचे. बेसमेंट की छत 15 फुट पर है. बेसमेंट में जब पानी भर चुका था तो एनडीआरएफ की टीमों को उसमें घुसने के लिए पहले करीब चार फुट तक पानी निकालना पड़ा था.