Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 से पहले आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में कुल 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है. इस बार पटपड़गंज की जगह उन्हें जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 में अब दो महीने का समय बचा हुआ है. तारीखों का ऐलान अब तक चुनाव आयोग ने नहीं किया है.
दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवार
- नरेला से दिनेश भारद्वाज
- तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
- आदर्श नगर से मुकेश गोयल
- मुंडका से जसबीर कारला
- मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक
- रोहिणी प्रदीप मित्तल
- चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी)
- पटेल नगर से प्रवेश रतन
- मादीपुर से राखी बिडला
- जनकपुरी से प्रवीण कुमार
- बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज
- पालम से जोगिंदर सोलंकी
- जंगपुरा से मनीष सिसोदिया
- देवली से प्रेम कुमार चौहान
- त्रिलोकपुरी से अंजना पारछा
- पड़पड़गंज से अवध ओझा
- कृष्णा नगर से विकास बग्गा
- गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू)
- शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी
- मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान
पहली लिस्ट में 11 नाम थे शामिल
21 नवंबर को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. इन 11 में से 6 उम्मीदवार ऐसे हैं जो भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए हैं. ऐसे उम्मीदवारों में अनिल झा, ब्रह्मा सिंह तंवर, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन जैसे नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, की 30000 डॉलर की मांग