Vistaar NEWS

Delhi Election: नई दिल्ली सीट पर होगा ‘महासंग्राम’, केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रवेश वर्मा!

Delhi Election

संदीप दीक्षित, अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने भी 21 नामों की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि, भाजपा ने अपनी लिस्ट जारी नहीं की है. लेकिन, इस बीच पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि वह नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. अगर ऐसा होता है तो इस सीट पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) के बीच कांटे की टक्कर देखी जा सकती है.

प्रवेश वर्मा ने अपनी ठोकी दावेदारी

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, “मुझे पार्टी ने यहां से तैयारी करने के लिए कहा है और मैं तैयारी कर रहा हूं. हालांकि अभी प्रत्याशियों की आधिकारिक सूची आना बाकी है.” उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस विधानसभा के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. वह शीशमहल में रहने वाले खास नेता हैं, वे आम आदमी नहीं हैं.

…तो दो पूर्व सीएम के बेटों से होगा केजरीवाल का मुकाबला!

प्रवेश वर्मा का यह दावा सच साबित होता है तो केजरीवाल के खिलाफ दो मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनाव मैदान में नजर आयेंगे. संदीप दीक्षित पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं. वहीं प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. प्रवेश वर्मा को पिछले लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. अब देखना है कि क्या पार्टी उनको अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में उतारती है.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित लड़ेंगे चुनाव, क्या मां की हार का ले पाएंगे बदला?

केजरीवाल पर हमलावर रहे हैं संदीप दीक्षित

दूसरी तरफ, संदीप दीक्षित लगातार आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रहे हैं. उन्होंने हमेशा से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन का विरोध भी किया है. इस बीच, पार्टी ने जैसे ही उन्हें नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया, एक बार फिर दीक्षित ने केजरीवाल पर निशाना साधना शुरू कर दिया.

उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल में हिम्मत नहीं है कि वे हमारे सवालों के जवाब दे पायें. आज तक केजरीवाल पर मैंने जो भी आरोप लगाए हैं, वे सही साबित हुए हैं. दिल्ली का चुनाव यह बताने के लिए भी है कि जनता ने जिसे चुना था, वह हिंदुस्तान का सबसे खराब काम करने वाला मुख्यमंत्री निकला.”

हालांकि, कांग्रेस के लिए नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल का मुकाबला करना आसान नहीं होगा. पिछले दो चुनावों में कांग्रेस का इस सीट पर बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या संदीप दीक्षित केजरीवाल के खिलाफ इस सीट से चुनाव जीतकर अपनी मां की हार का बदला ले पाते हैं.

Exit mobile version