Vistaar NEWS

दिल्ली में ‘शीशमहल’ पर सियासी घमासान, वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम आतिशी को बताया ‘बंगले वाली देवी’, दागे कई सवाल

Delhi New CM

वीरेंद्र सचदेवा, ( दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष )

Delhi Election: दिल्ली में सरकारी बंगले को लेकर जमकर सियासत हो रही है. भाजपा लगातार ‘शीशमहल’ के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को घेर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि उनके नेता मीडिया के साथ सीएम हाउस जाएंगे और सच उजागर करेंगे. साथ ही आप ने बीजेपी से पीएम हाउस को भी दिखाने की मांग की थी. इस बीच, दिल्ली बीजेपी बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा ने सीएम आतिशी को ‘बंगले वाली देवी’ बता दिया है. साथ ही सचदेवा ने ‘आप’ और आतिशी के हमलों पर पलटवार करते हुए कई सवाल पूछे हैं.

सचदेवा ने दिल्ली की सीएम आतिशी से सवाल किया…

  1. आतिशी बतायें कि 17 ए.बी. मथुरा रोड़ किसको आवंटित बंगला है?
  2. दिल्ली जानना चाहती है कि क्या यह सच नहीं कि 17 ए.बी. मथुरा रोड़ से तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 1998 से 2004 तक सरकार चलाई थी. तो आतिशी क्यों नहीं चला सकतीं?
  3. 2015 से 2024 तक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, तो फिर 6 फ्लैग स्टाफ रोड़ को मुख्यमंत्री आवास घोषित क्यों नही किया?
  4. आतिशी मार्लेना बतायें कि 17 ए.बी. मथुरा रोड़ बंगला जो उनको आवंटित है उसमे कौन रहता है?

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि यह खेदपूर्ण हैं कि ओछी राजनीति में माहिर आम आदमी पार्टी नेता ‘शीशमहल’ की बदनामी से बचने के लिए प्रधानमंत्री आवास पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आवास पर सवाल पूछने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता यह जान लें कि प्रधानमंत्री आवास एक दर्जा प्राप्त आवास है, जहां प्रधानमंत्री रहते हैं. प्रधानमंत्री आवास में जो निर्माण हुए वह घोषित रूप से हुए, जबकि केजरीवाल सरकार ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड के बंगले का निर्माण चोरी चुपके नियम तोड़कर किया.

इधर, ‘शीश महल’ वाले आरोपों के बाद कल संजय सिंह ने बीजेपी को मीडियाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर जाने की चुनौती दी थी.

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “पीएम और सीएम दोनों के आवास कोविड के समय में बनाए गए थे, दोनों आवास सरकारी आवास हैं न कि निजी. दोनों आवास करदाताओं के पैसे से बनाए गए हैं. इसलिए हमें लगता है कि भाजपा को पीएम आवास में मीडिया की मौजूदगी से कोई समस्या नहीं होगी.”

AAP नेताओं ने पीएम आवास पर उठाए सवाल

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास सरकारी पैसे से बने हैं तो आज मीडिया के जरिए लोगों को दोनों भवनों के दर्शन करवा दिए जाएं. भाजपा का दावा था कि (दिल्ली के) मुख्यमंत्री आवास पर एक स्वीमिंग पूल है, शराब का बार बना हुआ है, सोने का शौचालय बना हुआ है तो चलिए ढ़ूंढ़ा जाए. केंद्र सरकार और भाजपा को तो खुश होना चाहिए कि हम अपनी पोल खुद खोलने जा रहे हैं. अब भाजपा क्यों घबरा रही है? शायद इसलिए घबरा रही है क्योंकि फिर उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिखाना पड़ जाएगा.”

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और AAP सांसद संजय सिंह पीएम आवास जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी. फिलहाल, दिल्ली में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ‘शीशमहल’ का मुद्दा गरमाया हुआ है और आम आदमी पार्टी भी इस पर पलटवार कर रही है.

Exit mobile version