Vistaar NEWS

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित लड़ेंगे चुनाव, क्या मां की हार का ले पाएंगे बदला?

delhi election

संदीप दीक्षित, अरविंद केजरीवाल

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 21 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इसी सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर एक बार फिर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इसी सीट पर अरविंद केजरीवाल ने संदीप दीक्षित की मां और पूर्व सीएम शीला दीक्षित को हराया था.

इस लिहाज से नई दिल्ली सीट पर लड़ाई दिलचस्प तो होगी ही, साथ ही जिस तरह से संदीप दीक्षित अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रहे हैं, उसके बाद उनके जुबानी हमले और भी तेज हो सकते हैं. संदीप दीक्षित कांग्रेस के उन चुनिंदा नेताओं में से एक रहे हैं, जिन्होंने लगातार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का विरोध किया है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी गठबंधन की चर्चाएँ चलने लगी तो संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस की राह आसान नहीं

2013 के अपने पहले चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और नई दिल्ली सीट से उन्होंने शीला दीक्षित को हरा भी दिया. इसके बाद से अरविंद केजरीवाल इस सीट से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. वहीं कांग्रेस के लिए इस सीट पर उसके बाद केजरीवाल का मुकाबला करना आसान नहीं रहा है. 2015 के चुनाव में कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर रही थी. वहीं 2020 के चुनाव में भी यहां से कांग्रेस कोई कमाल नहीं कर सकी थी. ऐसे में क्या संदीप दीक्षित कांग्रेस की खोयी हुई साख को वापस लाने में कामयाब होंगे. इसका जवाब तो आगामी विधानसभा चुनाव में ही मिलेगा.

ये भी पढ़ें: One Nation-One Election: देश में कब लागू होगा वन नेशन-वन इलेक्शन? एक साथ होंगे चुनाव

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के चुनाव लड़ने की अटकलें भी

इस बीच, सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि बीजेपी पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतार सकती है. अगर ऐसा हुआ तो नई दिल्ली सीट पर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनाव लड़ते नजर आएंगे.

वहीं उम्मीदवारी के ऐलान के बाद संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप संयोजक में हिम्मत नहीं है कि वे हमारे सवालों के जवाब दे पायें. दीक्षित का कहना था कि आज तक केजरीवाल पर उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं, वे सही साबित हुए हैं.

संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को किया चैलेंज

संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली का चुनाव जनता को यह बताने के लिए भी है कि उन्होंने जिसे चुना था वह हिंदुस्तान का सबसे खराब काम करने वाला मुख्यमंत्री निकला. उन्होंने कहा कि जब भी अरविंद केजरीवाल ने जनता से वादाखिलाफी की, अपने किए हुए वादों को नहीं निभाया, धोखा किया, भ्रष्टाचार किया… वे सब मुद्दे मैंने लगातार उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अब इस चुनाव में केजरीवाल को भी जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करना होगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जहां 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने अब तक 31 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है.

Exit mobile version