Vistaar NEWS

Delhi Excise Policy: ED के सामने आज पेश नहीं होंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, AAP ने नोटिस को बताया गैरकानूनी

Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो- सोशल मीडिया)

Delhi Excise Policy: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा था. लेकिन अब शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने ईडी के नोटिस को गैरकानूनी बताते हुए पेश होने से मना कर दिया है. ईडी के ओर से सीएम केजरीवाल को अब तक कुल पांच बार नोटिस दिया जा चुका है.

आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. पार्टी ने समन को “गैरकानूनी” बताया है. हम वैध समन का पालन करेंगे. पीएम मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और दिल्ली सरकार को गिराना है. हम ऐसा नहीं होने देंगे.’

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में उन्हें ईडी के ओर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था. ईडी ने उन्हें पांचवी बार नोटिस जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया था. मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए इससे पहले दो नवंबर, 21 दिसंबर, तीन जनवरी और 17 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट लूटे का दावा

दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “पहले उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट लूटे. अब, इसके खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए आ रहे लोगों को पूरी दिल्ली में रोका जा रहा है.”

ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: सीएम अरविंद केजरीवाल को ED से 5वां नोटिस, आज पेश होने को कहा, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

गौरतलब है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी(AAP) 2 फरवरी को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विरोध प्रदर्शन का हिस्सा होंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आज जब पांचवा समन जारी हुआ और अरविंद केजरीवाल को ED के सामने जाना था. चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं है तो वे(अरविंद केजरीवाल) चले जाते. लेकिन वे बार-बार वही राग अलापते हैं कि हम करेंगे मिलकर भ्रष्टाचार और कार्रवाई होगी तो चिल्लाएंगे अत्याचार-अत्याचार. बताइए कि आपकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी आपके खिलाफ शराब घोटाले में जांच क्यों चाहती है?”

Exit mobile version