Delhi Liquor Scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अब तक ईडी ने आठ बार समन भेजा है. ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को नई आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉडिंग केस में समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हालांकि आठ समन जारी होने के बाद भी अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं. यह मामले अब कोर्ट में पहुंच चुका है और दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी पर दर्ज की थी.
राउज एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी के वकील के ओर से कुछ अजीबोगरीब दलीलें रखी गई हैं. कोर्ट से ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने का मांग की है. इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के ओर से वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता पक्ष रख रहे थे. जबकि जांच एजेंसी ईडी की ओर से इस मामले में ASG एसवी राजू वर्चुअली अपनी दलीलें रख रहे थे. मुख्यमंत्री के वकील ने कहा, ‘सीएम ने आज तक कभी सूट नहीं पहना है. कभी जूता नहीं पहना है सिर्फ चप्पल पहते हैं.’
कार्रवाई पर रोक लगाने का काम
सीएम के वकील ने कहा, ‘मेरे मुवक्किल ने ईडी के हर समन पर वैध कारण बताया है इसलिए कार्यवाही पर रोक लगाने का हम अनुरोध कर रहे हैं. उन्होंने हमे चेतावनी दी थी कि अगर समन भेजने के बाद भी वह हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज चलेगा. सीएम एक सेवक के तौर पर हैं और एजेंसी द्वारा उन्हें व्यक्तिगत रूप से समन जारी करते हुए पेश होने के लिए कहा गया था. केवल पहले तीन समन ही सीएम के तौर पर भेजा गए थे.’
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: क्या है आचार संहिता? कब होती है लागू, किन पाबंदियों का रखना होता है ध्यान
वकील रमेश गुप्ता ने कहा, ‘केजरीवाल बहुत सादे व्यक्ति हैं. कभी सूट नहीं पहना है. शर्ट पहनते हैं तो बाहर निकलती है. वह चप्पल पहनते हैं लेकिन जूता नहीं पहते. केजरीवाल तीन में तीन बार कपड़े नहीं बदले हैं.’ जबकि केजरीवाल के वकील की दलील का जवाब देते हुए कहा, ‘क्या मुख्यमंत्री आम आदमी से बड़े हैं? आप के द्वारा आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने का दावा होता है और वह पार्टी के मुखिया हैं.’