Vistaar NEWS

“10 दिन में लॉ एंड आर्डर सुधार देगी दिल्ली सरकार”, मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला

Manish Sisodia

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला किया है.

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला किया है. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को 90 के दशक की स्थिति में पहुंचा दिया है. यहां गैंगस्टर्स का खुला राज चल रहा है.

अपराधिक घटनाओं  पर बात करते हुए सिसोदिया ने कहा- ‘संविधान के तहत लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखना बीजेपी की जिम्मेदारी है. अगर वे दिल्ली में कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें यह काम AAP सरकार को सौंप देना चाहिए. हम 10 दिनों में कानून-व्यवस्था को काबू में कर लेंगे.’

मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘आए दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से फायरिंग की कई घटनाएं हो रही हैं. दिल्ली में खुलेआम व्यापारियों को वसूली की धमकी दी जा रही है. ऐसा लगता है कि बीजेपी ने दिल्ली को 90 के दशक की उस स्थिति में पहुंचा दिया है जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड का राज हुआ करता था.’

दिल्ली में कोई सुरक्षित नहीं- मनीष सिसोदिया

सिसोदिया ने आगे कहा, ‘दिल्ली में कोई व्यापारी या कोई आम आदमी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा. जिसे भी लगता है कि उसका व्यापार थोड़ा ज्यादा चल रहा है, उसे डर लगने लगता है कि अब किसी गैंगस्टर्स का फोन आएगा. बीजेपी दिल्ली में गैंगस्टर्स को क्यों इतना बढ़ावा दे रही है? दिल्ली पुलिस जो कि इतनी शानदार पुलिस के रूप में जानी जाती है, बीजेपी ने उसका कबाड़ा कर दिया है.’

यह भी पढ़ें: 51वें CJI बने जस्टिस संजीव खन्ना, 6 महीनों का होगा कार्यकाल, ऐतिहासिक फैसलों में रहे शामिल

प्रदूषण पर भी बोले सिसोदिया

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं. आम आदमी पार्टी के रूप में मैं कहूं तो दिल्ली और पंजाब में प्रदूषण कंट्रोल को लेकर चीजें बहुत आगे बढ़ गई हैं. पंजाब में पराली जलाने के मामले काफी कम हो गए हैं. पंजाब और दिल्ली सरकार लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए काम कर रही है लेकिन केंद्र सरकार क्या कर रही है?

Exit mobile version