Delhi News: दिल्ली में बीते महीने से ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जबरदस्त सियासी जंग देखने को मिल रही है. AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बीते महीने बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख करने और सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. अब उन्होंने दिल्ली विधानसभा में एक बार फिर विश्वास मत पेश किया है.
Breaking: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में तीसरी बार पेश किया विश्वास प्रस्ताव.
🔸सदन की कार्यवाही कल तक के लिए टली.
🔸अगली कार्यवाही में विश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा.#ArvindKejriwal #Delhi #ConfidenceMotion #AAP #BJP #VistaarNews https://t.co/CIpvrqyD6W— Vistaar News (@VistaarNews) February 16, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार की शाम को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया के अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा था, ‘विधानसभा में आज मैं विश्वास मत रखूंगा.’ इससे पहले दिल्ली में विधानसभा का बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ाने का फैसला किया था. इस फैसले के बाद ही कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन अब सीएम केजरीवाल ने विश्वास मत पेश कर दिया है.
लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई हम सबकी- सीएम केजरीवाल
इससे पहले बीते दिनों मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘देश का संघीय ढांचा हमारे संविधान और लोकतंत्र का आधार है, केंद्र में बैठी भाजपा उसे ख़त्म करना चाहती है. देश के संघीय ढांचे और लोकतंत्र को बचाने की ये लड़ाई हम सबकी लड़ाई है.’
ये भी पढ़ें: Bharat Bandh: शंभू बार्डर पर किसान संगठनों का जबरदस्त प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, Video
हालांकि इससे पहले अरविंद केजरीवाल के विधायक तोड़ने के आरोपों पर क्राइम ब्रांच ने मंत्री अतिशि और मुख्यमंत्री PA को नोटिस दिया था. तब कई बात क्राइम ब्रांच की टीम उनके घर गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘मेरे PA के घर आज 16 घंटे ED के 23 अफ़सरों ने रेड की. गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला. एक पैसा नहीं मिला, कोई ज्वैलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं, कोई काग़ज़ नहीं.’
उन्होंने आगे कहा था, ‘क्या ED किसी के भी घर में ऐसे ही बिना किसी कारण घुस सकती है? क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं है? इस से साफ़ है कि ये सभी रेड और गिरफ़्तारियां केवल राजनीतिक द्वेष के तहत की जा रही हैं, हमें परेशान करने के लिए, आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए.’