Delhi Liquor Scam: ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. मुख्यमंत्री को ईडी ने अब सातवां समन जारी किया है. ईडी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए ये समन गुरुवार को जारी किया गया है. हालांकि इससे पहले भी बीते 14 फरवरी को ईडी ने समन जारी करते हुए उन्हें 19 फरवरी को पूछाताछ के लिए बुलाया था.
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को अब सांतवा समन जारी करते हुए 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि इससे पहले भी ईडी ने छह समन जारी किए थे. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ईडी के समन पर हाजिर नहीं हुए थे. लेकिन अब फिर से ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया है.
ईडी के समन पर आम आदमी पार्टी के ओर से मंत्री आतिशी ने कहा, ‘ये ईडी के द्वारा भेजा गया सातवां समन है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और गैर कानूनी समन भेजा गया है. ईडी के हर समन पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है. ईडी के हर समन पर हमने कानूनी तौर पर सवाल उठाए हैं. किस आधार पर ये समन भेजा जा रहा है. आज तक ईडी द्वारा हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया है.’
ईडी इस मामले को ले गई कोर्ट
उन्होंने कहा, ‘ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री को पेश नहीं होने पर खुद कोर्ट लेकर गई है. जब कोर्ट खुद इस मामले को सुन रहा है कि क्या ये समन कानून है या गैर कानून. क्या ईडी के सामने अरविंद केजरीवाल को पेश होने की जरूरत है या नहीं है. जब ईडी खुद इस मामले को कोर्ट लेकर गई है तो फिर वो कोर्ट के फैसले का इंतजार क्यों नहीं कर रही है.’
बता दें कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पहला समन बीते साल 2 नवंबर को दिया था. इसके बाद 21 दिसंबर, 3 जनवरी, 17 जनवरी, 2 फरवरी और 14 फरवरी को समन भेजा था. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बीते 19 फरवरी को बुलाया था. लेकिन मुख्यमंत्री पेश नहीं हुए थे.