Vistaar NEWS

Delhi News: क्राइम ब्रांच के ताबड़तोड़ एक्शन के बीच मुख्यमंत्री के घर बैठक, सीएम केजरीवाल से मिले मंत्री आतिशी और राघव चड्ढा

Atishi and Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी (फोटो- सोशल मीडिया)

Delhi News: आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रॉच की टीम आम आदमी पार्टी के विधायकों के खरीद-फरोख्त के दावे की जांच कर रही है. इसी क्रम में क्राइम ब्रांच के अधिकारी दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के आवास पर रविवार को एक बार फिर से पहुंचे हैं. हालांकि जब अधिकारी मंत्री आतिशी के घर पहुंचे तो वह अपने घर पर मौजूद नहीं थीं. इसके बाद आतिशी और राघव चड्ढा दोनों सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे.

सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई इस बैठक में मंत्री आतिशी और सांसद राघव चड्ढा के साथ ही प्रियंका कक्कड़ भी मौजूद थीं. हालांकि इस बैठक के थोड़ा पहले ही जब क्राइम ब्रांच की टीम मंत्री आतिशी के घर पहुंची थी तो वह घर पर मौजूद नहीं थीं. सूत्रों की माने तो आतिशी ने अपने दफ्तर के अधिकारियों को नोटिल लेने के लिए बोल दिया है. जबकि क्राइम ब्रांच के अधिकारी की माने तो फिर से टीम उन्हें नोटिस देने जाएगी.

जो सच्चा होता है वो डरता नहीं- गौतम गंभीर

दूसरी ओर इस एक्शन के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. बीजेपी पर “AAP विधायकों को खरीदने की कोशिश करने” के आरोप के संबंध में दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को नोटिस भेजे जाने पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, “जो सच्चे और ईमानदार होते हैं वो किसी चीज से भागते नहीं है. जो सच्चा होता है वो डरता नहीं है लड़ता है.”

ये भी पढ़ें: UP News: मेरठ से ISI का एजेंट गिरफ्तार, UP ATS ने दबोचा, मास्को के भारतीय दूतावास के लिए करता था काम

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते महीने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया था कि बीजेपी AAP की सरकार को गिराने के लिए हर विधायक को 25-25 करोड़ रुपए ऑफर किए थे. इसके अलावा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें टिकट देने का ऑफर देकर बीजेपी अपने पाले में लाना चाहती है. दूसरी ओर बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और उन्हें इन दावों को लेकर सबूत पेश करने के लिए कहा है.

Exit mobile version