Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को जेल से अब अपने संदेश भेजा है. मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम के संदेश की जानकारी दी है. सीएम ने अपने संदेश में विधायकों से कहा है, ‘दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए.’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है. मैं जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. हर विधायक इलाके का रोज दौरा करे और लोगों से उनकी समस्याएं पूछे और उसे दूर करे. दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं.”
इससे पहले सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘मैं इस पूरी लड़ाई में दिल की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहूंगा अभिषेक मनु सिंघवी जी का जिन्होंने अपने बेबाक तर्कों से अदालत के सामने सच लाने का काम किया. हमारे नेता सौ फीसदी ईमानदार हैं और उनको दबाने, डराने, झुकाने, लाठी चलाने, मुकदमें लिखने और जेल भेजने की कोशिशें बंद करो. वो पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ बाहर आएंगे.’
हम पर बजरंगबली की विशेष कृपा- संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “बजरंगबली की कृपा से मुझे जेल से राहत मिली. हम पर बजरंगबली की विशेष कृपा है. हमने प्रार्थना की है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन भी जेल से बाहर आएं. शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी ने फांसी से पहले अपने भाई को कहा था- “उन्हें ये फिक्र है, हरदम नया तर्जे जफ़ा(अत्याचार) क्या है, हमें भी शौक है कि देखें सितम की इंतहा कहां है””
ये भी पढ़ें: कौन हैं गौरव वल्लभ, जिन्होंने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, 5 ट्रिलियन में कितने जीरो… को लेकर हुए थे चर्चित
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद लोगों में गुस्सा है. भाजपा को समर्थन करने वाले लोग भी आज पूछ रहे हैं कि अगर इस प्रकार की तानाशाही चलेगी तो सवाल कौन पूछेगा. भाजपा के अंदर चिंता है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करना उनके लिए घाटे का सौदा रहा है.”