Vistaar NEWS

Winter Session: “संविधान 25 वर्ष का हुआ तो कांग्रेस ने नोंच लिया…”, लोकसभा में बोले PM मोदी

PM Modi

पीएम मोदी

Winter Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में संविधान के 75 वर्षों की शानदार यात्रा पर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पल न केवल भारतीय नागरिकों, बल्कि पूरी दुनिया के लोकतंत्र प्रेमियों के लिए गर्व का है. यह लोकतंत्र के उत्सव को मनाने का एक खास अवसर है. मोदी ने संविधान के 75 वर्षों की यात्रा और भारत के लोकतंत्र की मजबूती में संविधान निर्माताओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने यह भी कहा कि यह खुशी की बात है कि संसद भी इस ऐतिहासिक अवसर में भाग लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रही है. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स

किशन डंडौतिया

“उतार-चढ़ाव आए, कठिनाइयां भी आईं, बाधाएं भी आईं। लेकिन मैं एक बार फिर देश की जनता के सामने सिर झुकाता हूं कि वे संविधान के साथ मजबूती से खड़े रहे…” – पीएम मोदी

किशन डंडौतिया

नेहरू से लेकर राजीव तक सभी आरक्षण विरोधी थे- पीएम मोदी

किशन डंडौतिया

‘‘शाहबानो केस में राजीव गांधी ने पलटा कोर्ट का फैसला” – पीएम मोदी

किशन डंडौतिया

‘‘संविधान के 75 साल हो रहे हैं. लेकिन 25 साल का भी महत्व है, 50 साल और 60 साल का भी महत्व है…जब देश संविधान के 25 साल देख रहा था, उसी समय हमारे देश में संविधान को ध्वस्त कर दिया गया.’’ – पीएम मोदी

किशन डंडौतिया

“युग बदल गया है. हम डिजिटल क्षेत्र में संपन्नता और अभाव की स्थिति नहीं चाहते हैं. इसीलिए, हम गर्व से कहते हैं कि डिजिटल इंडिया की सफलता के पीछे का कारण यह है कि हमने प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करने का प्रयास किया…”- पीएम मोदी

किशन डंडौतिया

‘‘कई बार देश के एक हिस्से में बिजली होती थी लेकिन उसे आपूर्ति नहीं होती थी. इसलिए दूसरे हिस्से में अंधेरा रहता था‘‘- पीएम मोदी

किशन डंडौतिया

“जब संविधान 25 वर्ष का हुआ तो कांग्रेस ने नोच दिया”– पीएम मोदी

किशन डंडौतिया

“भारत का लोकतंत्र, इसका गणतांत्रिक अतीत बहुत समृद्ध रहा है. ये एक प्रेरणा रही है और इसीलिए आज भारत को लोकतंत्र की जननी के रूप में जाना जाता है. हम सिर्फ़ एक बड़ा लोकतंत्र ही नहीं हैं, बल्कि लोकतंत्र की जननी भी हैं.”- लोकसभा में पीएम मोदी

किशन डंडौतिया

“आर्टिकल 370 देश की एकता के लिए दीवार था”– पीएम मोदी

किशन डंडौतिया

“75 वर्ष की ये उपलब्धि साधारण नहीं, असाधारण है.”- पीएम मोदी

किशन डंडौतिया

“हम सभी के लिए, सभी नागरिकों के लिए तथा विश्व भर के सभी लोकतंत्र-प्रेमी नागरिकों के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है…”- पीएम नरेंद्र मोदी

किशन डंडौतिया

लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी

किशन डंडौतिया

पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे

निधि तिवारी

16 दिसंबर को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान

किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च होगा। 18 दिसंबर को पूरे पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक ‘रेल रोको’ अभियान चलाया जाएगा.

निधि तिवारी

यूपी में रेप करने वाले बाहर घूम रहे और पीड़ित परिवार घर में बंद- राहुल गांधी


निधि तिवारी

लोकसभा में राहुल गांधी ने बोला- संघ कहता है कि संविधान में भारतीयों के लिए कुछ नहीं

भारत के संविधान के बारे में सबसे बुरी बात यह है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. यह आपके नेता ने कहा था. जिसकी आप पूजा करते हैं. ये सावरकर के शब्द हैं.

निधि तिवारी

जैसे एकलव्य का अंगूठा कटा, सरकार देश के युवाओं का अंगूठा काट रही- राहुल गांधी

निधि तिवारी

लोकसभा मेें राहुल गांधी का भाषण शुरु

निधि तिवारी

वन नेशन-वन इलेक्शन का विरोध करेंगे- कांग्रेस सांसद

निधि तिवारी

देशभर से किसान उठाएं आवाज- किसान नेता पंधेर

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा- हम चाहते हैं कि देशभर के किसान अपनी आवाज उठाएं, अगर वो ऐसा करेंगे तो आंसू गैस समेत ये सारी चीजें बंद कर दी जाएंगी. हमें दिल्ली जाने दिया जाएगा. हमारी मांगें पूरी की जाएंगी. हरियाणा पुलिस जनता को गुमराह कर रही है. 100 लोगों का पैदल चलना देश के लिए खतरनाक कैसे हो सकता है?

निधि तिवारी

प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं- पुलिस

हरियाणा पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं है. किसानों को हमारे अफसरों ने बातचीत के लिए बुलाया था, तब वे नहिं आए. पुलिस ने किसानों से कहा कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्म नहीं हैं. किसानों ने पुल को दोनों तरफ से घेर रखा है.

निधि तिवारी

दोहरा रवैया अपना रही सरकार- बजरंग पुनिया

निधि तिवारी

वन नेशन-वन इलेक्शन की इतनी जल्दी तो आज सरकार भंग कर दें- अखिलेश यादव

निधि तिवारी

हरियाणा पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस और पानी की बौछार की

निधि तिवारी

किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए

निधि तिवारी

ये भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते- DMK सांसद

भाजपा बोली- सबूत दो

निधि तिवारी

हरियाणा पुलिस ने पुल पर किसानों को रोका

निधि तिवारी

शंभू बॉर्डर से 101 किसान रवाना

निधि तिवारी

किसानों का ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन शुरू

निधि तिवारी

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और उनसे मिलने का समय मांगा है.

निधि तिवारी

सुप्रीम कोर्ट की बात मानें किसान- मंत्री विज

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को कहा है कि वे कुछ दिन के लिए आंदोलन स्थगित करना चाहिए. मेरे ख्याल से किसानों को सुप्रीम कोर्ट की बात माननी चाहिए.

निधि तिवारी

वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित केरल के विपक्षी सांसदों ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित लोगों के लिए वित्तीय सहायता की मांग को लेकर संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया.

निधि तिवारी

‘मैं सीधा आदमी हूं, पसंद नहीं फिर भी झेलना पड़ेगा…’- किरेण रिजिजू

रिजिजू बोले-

निधि तिवारी

संविधान पर लोकसभा में चर्चा शुरू

निधि तिवारी

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. मिली जानकारी के अनुसार उनकी तबियत स्थिर है.

फिलहाल वे न्यूरोलॉजी विभाग में डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं. 96 साल के आडवाणी को करीब दो दिन पहले अस्पताल लाया गया था.

निधि तिवारी

शंभू बॉर्डर के लिए रवाना हुए बजरंग पूनिया, बोले- वन नेशन-वन MSP लाए केंद्र सरकार

निधि तिवारी

दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार

निधि तिवारी

भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. उन्हें न्यूरो से संबंधित परेशानी है.

निधि तिवारी

अंबाला में12 गांवों में इंटरनेट प्रतिबंध

निधि तिवारी

101 किसानों का जत्था दोपहर 12 बजे रवाना होगा. उन्हें रोकने के लिए बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस तैनात है. दिल्ली कूच से पहले हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट प्रतिबंध 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया है.

निधि तिवारी

शंभू बॉर्डर से आज किसान तीसरी बार दिल्ली कूच करेंगे

निधि तिवारी

शंभू बॉर्डर पर किसान अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हैं

निधि तिवारी

दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली धमकी

Exit mobile version