Vistaar NEWS

Delhi Water Crisis: LG के निर्देश पर मुनक नहर की बढ़ाई गई सुरक्षा, 56 पुलिसकर्मी तैनात, अबतक एक टैंकर को किया जब्त

Delhi, Water Crisis, Munak Canal

LG के निर्देश पर मुनक नहर की बढ़ाई गई सुरक्षा

Delhi Water Crisis: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली में टैंकर माफियाओं पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. उत्तरी जिला पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में एक पानी टैंकर और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. वहीं मुनक नहर(Munak Canal) की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. मुनक नहर की सुरक्षा के लिए दिल्ली की उत्तरी जिला पुलिस की ओर से कुल 56 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. दरअसल, पानी की कमी से जूझ रही देश की राजधानी दिल्ली में टैंकर माफिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य की आम आदमी पार्टी को बीते दिन फटकार लगाई थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में दावा किया कि यमुना नदी के हरियाणा वाले जिस हिस्से में टैंकर माफिया पानी चुराने का काम कर रहे हैं, उस पर दिल्ली जल बोर्ड का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर 56 पुलिसकर्मी किए तैनात

दिल्ली सरकार के दावे के बाद टैंकर माफियाओं पर नकेल कसने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्शन लेते हुए पुलिस को निर्देश जारी किए. आदेश के बाद बवाना में मुनक नहर की दिल्ली की बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी और कुल 56 पुलिसकर्मी तैनात किए गए. साथ ही पुलिस की ओर से मुनक नहर के कच्ची सड़क और कृषि क्षेत्र से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 5/15 के तहत एक टैंकर जब्त किया गया और एक अन्य ट्रैक्टर को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 5/15 के तहत जब्त किया गया. दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि, गुरुवार को दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने दावा किया था कि टैंकर माफिया हरियाणा में पानी चुरा रहे हैं पुलिस को कारवाई करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान, 26 जून को मिलेगा निचली सदन को अध्यक्ष

‘दिल्ली की पानी की समस्या यमुना में पानी छोड़ने से ही दूर होगी’

दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि टैंकर माफिया अगर 1000 टैंकर पानी भी इस्तेमाल कर रहा है तो इससे 1 MGD पानी का फर्क आएगा. आज दिल्ली में 50 MGD पानी की जरुरत है, अगर पूरे टैंकर माफिया पर नकेल कस दी जाए तो भी दिल्ली की पानी की समस्या नहीं सुलझेगी. दिल्ली की पानी की समस्या यमुना में पानी छोड़ने से ही दूर होगी. फिर भी अगर टैंकर माफिया हरियाणा में पानी चुरा रहे हैं तो हरियाणा पुलिस और दिल्ली में चुरा रहे हैं तो दिल्ली पुलिस को कारवाई करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय राजधानी में पानी की बर्बादी को कम करने और कुशल जल वितरण के लिए इस साल किए गए सभी कामों का ब्यौरा दिया है.

Exit mobile version