Foreign Secretary: उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिसरी(Vikram Misri) को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. वह 15 जुलाई से अपना कार्यभार संभालेंगे. केंद्र सरकार की ओर से 28 जून को इस बाबत जानकारी दी गई है. विक्रम मिसरी वर्तमान विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा(Vinay Mohan Kwatra) की जगह लेंगे. बता दें कि, विक्रम मिसरी इससे पहले चीन के राजदूत भी रह चुके हैं. वहीं विनय मोहन क्वात्रा को अमेरिका में भारत का राजदूत बनाया जा सकता है. बता दें कि, विनय मोहन क्वात्रा को इस साल मार्च में छह महीने का विस्तार दिया गया था. उनको दिया गया सेवा विस्तार 14 जुलाई को खत्म हो रहा है.
तीन प्रधानमंत्रियों के साथ निजी सचिव के तौर पर कर चुके काम
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस बात की घोषणा की है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और 1989 बैच के IFS अधिकारी विक्रम मिसरी की नियुक्ति 15 जुलाई विनय मोहन क्वात्रा के स्थान पर विदेश सचिव के पद पर की जाएगी. विक्रम मिसरी को भारत-चीन संबंधों का विशेषज्ञ माना जाता है. ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि चीन के साथ चल रहे तनाव पर बातचीत आगे बढ़ सकती है. बता दें कि वह तीन प्रधानमंत्रियों के साथ निजी सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं. वह साल 1997 में इंद्र कुमार गुजराल, साल 2012 में मनमोहन सिंह और साल 2014 में नरेंद्र मोदी के निजी सचिव रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra:विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज, उद्धव ठाकरे को MVA का सीएम फेस बनाने की मांग, शरद पवार ने किया इनकार
चीन में भारत के राजदूत के तौर पर साल 2021 तक किया काम
जानकारी के लिए बता दें कि विक्रम मिसरी की प्रमुख विदेशी पोस्टिंग में म्यांमार शामिल है. म्यांमार में वह 2016-2018 के दौरान भारतीय राजदूत थे. इसी दौरान रखाइन प्रांत में रोहिंग्या संकट शुरू हुआ था. इसके बाद उन्हें चीन भेजा गया है. चीन में उन्होंने भारत के राजदूत के तौर पर साल 2021 तक काम किया. भारतीय-चीन सेना के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुए झड़प के दौरान चीनी अधिकारियों के साथ गुप्त बातचीत करने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वह अपने राजनयिक करियर में पाकिस्तान, अमेरिका, बेल्जियम और स्पेन के भारतीय मिशनों में कार्य कर चुके हैं. विक्रम मिसरी का जन्म 1964 में श्रीनगर में हुआ था और उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर में हुई थी.