Vistaar NEWS

“भड़काऊ पोस्ट करने वाले भी आरोपी, दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई…”, नागपुर हिंसा को लेकर CM फडणवीस ने क्या-क्या कहा?

Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों को भी आरोपी माना जाएगा. अब तक कई ऐसे पोस्ट हटाए जा चुके हैं, जिनकी वजह से हालात बिगड़े.” फडणवीस ने साफ किया कि दंगाइयों से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

नागपुर हिंसा में खासतौर पर पुलिस पर हमले के बाद मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया. उन्होंने कहा, “पुलिस कर्मियों पर हमले किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.” साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि महिला पुलिस कांस्टेबलों पर पत्थर फेंकने की घटना बहुत गंभीर है और उन उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बांग्लादेशी एंगल की बात अभी जल्दबाजी होगी: फडणवीस

फडणवीस ने यह भी कहा कि हिंसा में किसी भी विदेशी या बांग्लादेशी एंगल की बात अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच जारी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागपुर यात्रा पर भी असर न होने की बात मुख्यमंत्री ने की, और यह भी स्पष्ट किया कि यह हिंसा किसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा नहीं थी. फडणवीस ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए किसी भी तरह की भड़काऊ गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र महायज्ञ में बासी भोजन को लेकर बवाल, गोलीबारी में तीन घायल, स्थिति तनावपूर्ण

नागपुर हिंसा से जुड़ी 10 बड़ी बातें

देवेंद्र फडणवीस ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

नागपुर में हुई हिंसा न केवल गंभीर थी, बल्कि इसमें पुलिस और आम नागरिकों की सुरक्षा भी खतरे में थी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, और इस मामले में दोषियों को जल्द ही सजा देने की बात कही है. फडणवीस ने यह भी कहा कि नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही किया जाएगा.

Exit mobile version