Vistaar NEWS

Chhath Puja: व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, चार दिनों के छठ महापर्व का हुआ समापन, पारण के साथ खत्म हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास

Chhath Puja

अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती महिलाओं ने प्रसाद खाकर 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म किया.

Chhath Puja: चार दिनों के छठ महापर्व का आज समापन हो गया. समापन से पहले छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया. इस दौरान देश के अलग अलग जगहों से छठ की रौनक देखने को मिली. व्रती परिवार सहित सुबह 3 बजे से ही गंगा घाटों पर पहुंचने लगी थी. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती महिलाओं ने प्रसाद खाकर 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म किया.

छठ व्रतियों ने इससे पहले महापर्व के तीसरे दिन यानी गुरुवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी (डूबते हुए) सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान बिहार सहिते देश के अलग अलग राज्यों से छठ घाटों पर व्रती और श्रद्धालुओं की भारी भीड़े देखने को मिली. कई लोगों ने घरों की छत और तालाबों में छठ पूजा किया.

छठ महापर्व पर बिहार आये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छठ घाट पर अर्घ्य दिया. इस दौरना उनके साथ भाजपा के कई नेता और NDA वके सहयोगी दल के नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Bihar: RJD की पोस्टर में तेजस्वी बने ‘नियुक्ति मैन’, भाजपा ने कहा- परिवार की ही नियुक्ति करने में लालू परिवार आगे

देश के अलग अलग राज्यों में सभी दल के नेता छठ घाट पर पूजा करते दिखे. महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी जुहू चौपाटी पहुंचे. उन्होंने भी भगवान सूर्य की पूजा की.

Exit mobile version