Dibrugarh Express Accident: यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. जानकारी के मुताबिक, 4 लोगों की हादसे में मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. दूसरी तरफ, इस हादसे के बाद रेलबे ने 11 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है और 2 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं.
कैंसिल हुई 2 ट्रेन
गोंडा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन (5094) और गोरखपुर से गोंडा जाने वाली ट्रेन (5031) को कैंसिल कर दिया गया है.
11 ट्रेनों को किया गया है डाइवर्ट
गोंडा में हुआ हादसा
ट्रेन हादसे के बाद मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गोंडा जिले में यह हादसा दोपहर करीब 2.35 बजे हुआ. दुर्घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. गोंडा ट्रेन हादसे को लेकर हेल्पलाइन नम्बर भी जारी कर दिए गए हैं. ये नंबर 8957409292, 8957400965 हैं.
BIG BREAKING | गोंडा रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत, कई यात्री घायल#BreakingNews #Gonda #GondaTrainAccident #IndianRailways #DibrugarhExpressDerailed #VistaarNews pic.twitter.com/Oxt6CG8qDh
— Vistaar News (@VistaarNews) July 18, 2024
लखनऊ और बलरामपुर से NDRF की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई. ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं, घटनास्थल पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से SDRF की टीमें भेजी गई हैं.