Vistaar NEWS

नए साल पर PM मोदी से मिलने पहुंचे Diljit Dosanjh, इंटरनेट कम्युनिटी हुई Surprise

PM Modi-Diljit Dosanjh Meeting

पीएम मोदी और दिलजीत दोसांझ के मुलाकात की तस्वीरों को देख एक तरफ जहां लोग सरप्राइज हैं, वहीं कई लोग इसपर जम कर कमेंट कर रहे हैं.

Modi-Diljit Meeting: नए साल की शुरुआत होते ही सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही है जो लोगों को चौंका रहा है. ऐसी हीं चौंकाने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने की है. जिसमें उन्होंने अपने नए साल की शुरुआत पीएम मोदी से मिल कर की. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दिलजीत ने PM मोदी को देखते ही उन्हें सैल्यूट किया. PM ने भी सत श्री अकाल कहकर दोसांझ का स्वागत किया. अब इन तस्वीरों और वीडियो पर लोगों के कमेंट आ रहे हैं.

पीएम मोदी और दिलजीत दोसांझ के मुलाकात की तस्वीरों को देख एक तरफ जहां लोग सरप्राइज हैं, वहीं कई लोग इसपर जम कर कमेंट कर रहे हैं. 1 जनवरी को दिलजीत पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को गुरु नानक जी पर रक गाना गाया. इस दौरान PM मोदी टेबल पर थाप देते नजर आए. उन्होंने दिलजीत की पीठ भी थपथपाई. इस मुलाकात की तस्वीरों को दिलजीत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. दिलजीत ने पीएम मोदी से अपनी मुलाकात को यादगार बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद दिलजीत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. लोग दिलजीत और पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इन तस्वीरों कर शॉक हैं. एक्स पर एक यूजर ने लिखा- ‘साल के पहले Collab से इंटरनेट कम्युनिटी Surprise. पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ पहुंचे प्रधानमंत्री आवास. प्रधानमंत्री जी के बगल में बैठ कर गीत गुनगुनाया.’

दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अंधभक्तों के लिए ये वीडियो ही काफी है जिसको दिन रात गाली देते थे उसको मोदी जी मिलने के लिए बुला लिए’. एक और यूजर ने लिखा- “जब आपने कहा ‘बॉर्न टू शाइन,’ मुझे नहीं पता था कि आपका मतलब पीएमओ की सेल्फी से भी है.”

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से ‘ड्रॉप’ होंगे कप्तान रोहित शर्मा? कोच गंभीर के बयान ने छेड़ी नई बहस

सोशल मीडिया पर लोगों का यह कमेंट दिलजीत के सरकार के खिलाफ आते रहे बयानों को लेकर सामने आ रहा है. बता दें कि दिलजीत दोसांझ कई बार सरकार के खिलाफ बयान देते हुए देखे गए हैं. उन्होंने किसान आंदोलन में जाकर किसानों का समर्थन किया था.

Exit mobile version