Diwali 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बार की तरह इस बार दीपावली का त्योहार जवानों के साथ मनाया. दीवाली पर PM मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे. यहां तैनात BSF के जवानों को मिठाई खिलाई और त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए उनके संग दिवाली मनाई.
Prime Minister Narendra Modi celebrates Diwali with jawans in Kachchh, Gujarat. pic.twitter.com/u59xqH1QYf
— ANI (@ANI) October 31, 2024
आर्मी ड्रेस में नजर आए PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्मी ड्रेस में दीवाली मनाने के लिए जवानों के बीच पहुंचे. इससे पहले उन्होंने भारत के पहले गृह मंत्री और ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास एक सभा को भी संबोधित किया.
देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2024
PM ने दी दिवाली की शुभकामनाएं
PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया – ‘देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं. रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो.’
ये भी पढ़ें- बॉर्डर पर कुछ इस अंदाज में जवानों ने मनाई दिवाली, देखें वीडियो…
हर बार जवानों के साथ मनाते हैं दिवाली
PM नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से हर साल जवानों के साथ ही दीपोत्सव मनाते आ रहे हैं. साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने सियाचिन में जवानों के साथ दिवाली मनाई. इसके बाद 2015 में पंजाब बॉर्डर, साल 2016 में किन्नौर, 2017 में बांदीपोरा, 2018 में उत्तरकाशी, 2019 में राजौरी, 2020 में जैसलमेर, 2021 में नौशेरा, 2022 में कारगिल, 2023 में लेपचा, हिमाचल और अब साल 2024 में कच्छ में जवानों के साथ. बता दें कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्होंने जवानों संग दिवाली मनाई थी.
ये भी पढ़ें- स्वाद-स्वाद में जमकर खा ली हैं मिठाइयां, इन सिंपल टिप्स से करें बॉडी को डिटॉक्स