Diwali at LoC 2024: आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. देश के अंदर त्योहार अच्छे से मनाया जाए इसलिए सरहद पर जवान 24*7 तैनात हैं. अपने घर से दूर जवान हर साल सरहद पर ही दिवाली मानते हैं. इस बार भी दिवाली के मौके पर जवानों का सरहद से त्योहार मनाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें सेना के जवानों ने एक दूसरे के साथ मिलकर दिवाली मनाई और दिल को छूने वाला गाना भी गाया.
#WATCH | Jammu and Kashmir | An Indian Army soldier posted along the Line of Control (LoC) sings a song as he extends #Diwali2024🪔 wishes to the countrymen https://t.co/J1whf1R6V2 pic.twitter.com/Ftu3hzSAip
— ANI (@ANI) October 30, 2024
बुधवार को भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा बोलग LoC पर दीवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने दिवाली की पूजा की, डांस किया, गाने गाए और पटाखे भी फोड़े. जवानों ने बताया कि आज, हम अपने दूसरे परिवार-सेना के जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं. देश के नाम सन्देश देते हुए जवानों ने कहा, हम अपने लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम नियंत्रण रेखा पर मजबूती से खड़े हैं. वह अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाएं. सेना हमारा घर है. हम दस महीने यहां बिताते हैं और बाकी दो महीने छुट्टी लेते हैं. हम बाकी सैनिकों के साथ अपने परिवार की तरह घुलमिल जाते हैं.
जवानों के साथ पीएम की दिवाली
इधर, गुजरात गए पीएम मोदी इस बार भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. पीएम मोदी गुजरात के कच्छ में सेना के जवानों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवडीया से वडोदरा के लिए रवाना भी हो गए हैं. वे वडोदरा से कच्छ के नलिया एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे, जहां से वे जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने जाएंगे.
वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिवाली मनाने के लिए अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंच चुके हैं. वहां पर वह भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.