Vistaar NEWS

A Raja Controversy: “कह दो… हम सब राम के दुश्मन हैं”, DMK नेता ए राजा ने छेड़ा अलग तमिल देश का राग, गिरिराज का पलटवार

A Raja

ए राजा, डीएमके नेता

A Raja Controversy: अपने बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहने वाले डीएमके नेता ए राजा फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल उन्होंने एक बार फिर भारत और सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है. हाल में दिए बयान में डीएमके नेता ने कहा, ”भारत एक राष्ट्र है ही नहीं. इस बात को अच्छे से समझ लें. भारत कभी एक राष्ट्र था ही नहीं. भारत एक राष्ट्र नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है.”

ए राजा का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब 4 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि स्टालिन को उनके सनातन विरोधी बयान को लेकर फटकार लगाया है. कोर्ट ने कहा कि उन्हें अपने बयान के नतीजे पता होने चाहिए. कोर्ट ने कहा, “आपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया और अब आप राहत मांग रहे हैं. आप आम आदमी नहीं हैं, राजनेता हैं.”

ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक के डिप्टी सीएम DK Shivakumar को बड़ी राहत, SC ने रद्द किया केस

“हम सब राम के सत्रु हैं” 

डीएमके नेता की एक वीडियो भी सामने आई है. जिसमें ए राजा कह रहे हैं कि आप कहेंगे कि ये आपके भगवान हैं और भारत माता की जय तो हम उस भगवान और भारत माता को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. कह दो इनको, हम सब राम के शत्रु हैं. अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि मुझे रामायण और भगवान राम पर विश्वास नहीं है.

भारत एक राष्ट्र नहीं: ए राजा 

बता दें की पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा ने विवादित बयान देते हुए कहा, ”भारत कभी एक राष्ट्र था ही नहीं. एक राष्ट्र का मतलब है एक भाषा, एक परंपरा और एक संस्कृति. तभी यह एक राष्ट्र हो सकता है.  भारत एक राष्ट्र नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है.” भारत को उपमहाद्वीप बताने की वजह बताते हुए ए राजा ने कहा, ”यहां तमिल एक राष्ट्र और एक देश है. मलयालम एक भाषा, एक राष्ट्र और एक देश है. उड़िया एक राष्ट्र, एक भाषा और एक देश है.

ए राजा के बयान पर गिरीराज सिंह की प्रतिक्रिया

वहीं डीएमके नेता ए राजा की विवादित टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “INDI गठबंधन में ए राजा हों, लालू यादव हों या राहुल गांधी हों, ये लोग सनातन संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं. इसलिए ए राजा हनुमान जी को बंदर कहते हैं, हनुमान जी की ताकत ऐसी होगी कि उनकी गदा से इनका नाश हो जाएगा.”

Exit mobile version