Donald Trump Attack: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की रविवार को कड़ी निंदा की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं. घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
बता दें कि शनिवार को बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, इसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही गोली ट्रंप के कान को छेदकर निकलती है, वे तुरंत बैठ जाते हैं. लेकिन वे एक बार फिर उठ खड़े होते हैं और पास में मौजूद सीक्रेट एजेंट्स उन्हें घेर लेते हैं और बाहर निकालते हैं. ट्रंप को फिलहाल अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दूसरी तरफ, हमलावर को तुरंत सीक्रेट एजेंट्स ने मौके पर ही मार गिराया.
इस घटना के बाद ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया आई है. डोनाल्ड ट्रंप ने घटना के बारे में कहा, ‘मुझे गोली मारी गई जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छेदती हुई निकल गई. मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ हो रहा है, मैंने एक घरघराहट की आवाज सुनी, तुरंत मुझे महसूस हुआ कि गोली मेरी स्कीन को चीरकर चली गई. उस वक्त बहुत खून बह रहा था.’ बता दें कि जब गोलीबारी हुई, तो हजारों ट्रंप समर्थक रैली में मौजूद थे. यह इवेंट अमेरिकी समाचार चैनलों पर लाइव चल रहा था.
ट्रंप पर हमले की विश्व के तमाम नेताओं ने निंदा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले की निंदा की है. वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है.