Population Report: भारत में हिंदुओं की संख्या घटी है और मुस्लिमों की बढ़ी है. यह दावा पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के एक रिसर्च रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, साल 1950 से 2015 तक विभिन्न देशों में धार्मिक जनसांख्यिकी में बदलाव हुआ है. ‘धार्मिक अल्पसंख्यकों का हिस्सा: एक क्रॉस-कंट्री विश्लेषण” नामक रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में हिंदुओं की आबादी लगातार कम हो रही है.
इसमें दावा किया गया है कि भारत की हिंदू बहुसंख्यक आबादी में 65 साल की अवधि के दौरान 7.81 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके विपरीत भारत में मुस्लिम समुदाय में इसी समय सीमा के भीतर 43.15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
84 फीसदी से घटकर 78 फीसदी हुई हिंदुओं की आबादी
ईएसी-पीएम यानी प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट की मानें तो भारत की जनसंख्या में हिंदुओं की हिस्सेदारी 1950 में 84% से घटकर 2015 में 78% हो गई, जबकि इसी अवधि (65 वर्ष) में मुसलमानों की हिस्सेदारी 9.84% से बढ़कर 14.09% हो गई है. भारत में बहुसंख्यक यानी हिंदुओं की आबादी 7.8 फीसदी घटी है. भारत की तरह ही पड़ोसी देश म्यांमार में भी बहुसंख्यकों की आबादी में 10% की गिरावट दर्ज की गई है. नेपाल का भी हाल कुछ ऐसा ही है, जहां उसकी बहुसंख्यक (हिंदू) आबादी में 3.6 फीसदी की गिरावट हुई है.
इसके विपरीत भारत में जैन समुदाय की आबादी 1950 में 0.45 प्रतिशत से घटकर 2015 में 0.36 प्रतिशत हो गई. पारसी आबादी में भी गिरावट देखी गई, जो 1950 में 0.03 प्रतिशत से 85 प्रतिशत घटकर केवल 0.004 प्रतिशत रह गई.
यह भी पढ़ें: रूस का सनसनीखेज दावा, “भारत के लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा अमेरिका”
भारत के पड़ोसी देशों का क्या हाल?
वहीं, भारत के अन्य पड़ोसी देशों की बात करें जहां मुसलमान बहुसंख्यक हैं, उनमें बांग्लादेश की बहुसंख्यक आबादी में 18.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं पाकिस्तान में 3.75 फीसदी, अफगानिस्तान में 0.29 फीसदी बहुसंख्यक आबादी (मुस्लिम) में इजाफा हुआ है. इसके अलावा, मालदीव में उसकी बहुसंख्यक आबादी (सुन्नी) में 1.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. भारत के दो और पड़ोसी देश भूटान और श्रीलंका में बहुसंख्यक आबादी में इजाफा हुआ है. भूटान में 17.6 फीसदी तो श्रीलंका में 5.25 फीसदी बहुसंख्यक आबादी बढ़ी है. बता दें कि श्रीलंका और भूटान में बौद्ध धर्म के लोग बहुसंख्यक हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
हिंदुओं की आबादी को लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने बुधवार को ईएसी-पीएम की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “साल 1950 से 2015 के बीच भारत में हिंदुओं की आबादी में 7.8 फीसदी की कमी आई है. वहीं, मुस्लिम आबादी में 43.15 फीसदी की वृद्धि हुई है. कांग्रेस के दशकों के शासन ने हमारे साथ यही किया है. उनके भरोसे छोड़ दिया जाए तो हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं बचेगा.”
वहीं बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा, “इन कांग्रेसियों ने देश को धर्मशाला बनाकर रख दिया है, जहां कोई भी आकर रह रहा है. इस प्रवृत्ति पर रोक लगनी चाहिए. 1971 में बांग्लादेशी घुसपैठ आए, उस समय एक तरह से चारागाह बना लिया. कांग्रेसियों ने बिहार को रोहिंग्या मुस्लिमों का सबसे सुरक्षित ठिकाना बनाकर रख दिया.कांग्रेस ने इन सभी लोगों को अपने वोट बैंक के लिए पनाह दिया.