Vistaar NEWS

Land For Job Scam Case: ‘दिल्ली में तेजस्वी ने कैसे खरीदा बंगला…? 4 घंटे तक ED ने राबड़ी देवी से पूछे ऐसे कई सवाल

Rabri Devi

ED ने राबड़ी देवी से 4 घंटे तक की पूछताछ

Land For Job Scam Case: बिहर में इस साल चुनाव होने वाला है. लेकिन इससे पहले बिहार की राजनीती में कई उतरा चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. इसी सब के बीच आज लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मंगलवार को राबड़ी देवी बेटी मीसा के साथ पटना स्थित ED दफ्तर पहुंची. लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए सुबह करीब 11 बजे वह ED दफ्तर पहुंची. इसके बाद करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद वह ED ऑफिस से बाहर आईं.

लैंड फॉर जॉब केस में पहली बार हो रही तेजप्रताप पूछताछ

लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर ED ने राबड़ी देवी से 4 घंटे तक की पूछताछ . मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे ED दफ्तर पहुंची राबड़ी देवी दोपहर करीब 3:45ंजे बाहर आईं. इस दौरान ED ने कई सवाल पूर्व मुख्यमंत्री से पूछे. वहीं, दोपहर करीब 12 बजे तेजप्रताप यादव भी पूछताछ के लिए ED की दफ्तर पहुंचे. बता दें कि तेजप्रताप को पहली बार लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. राबड़ी और तेजप्रताप से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की गई है.

ED ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछे ये सवाल

जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई उनको आप कैसे जानती हैं?
आपके नाम से जो जमीन है, वो कैसे अर्जित की गई है?
उन लोगों को नौकरी देने के लिए आपने क्यों पैरवी की?
आप उन लोगों से पहली बार कब मिलीं?
तेजस्वी यादव ने दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला कैसे लिया?
सगुना मोड़ वाले अपार्टमेंट की जमीन कैसे खरीदी गई?
इस जमीं के लिए पैसे कहां से आए? निर्माण कब शुरू हुआ था?

यह भी पढ़ें: MP Politics: नागपुर हिंसा पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- अब्दुल हमीद, APJ कलाम के लिए हमदर्दी; औरंगजेब लुटेरा था और रहेगा

कल लालू यादव से होगी पूछताछ

बता दें कि राबड़ी देवी से पूछताछ के दौरान बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता पटना ED दफ्तर के बाहर खड़े थे. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मिल रही जानकारी के मुताबिक, कल यानी बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव को पूछताछ के लिए ED ने बुलाया है. लालू यादव 19 मार्च को पटना ED दफ्तर जाएंगे.

Exit mobile version