ED Raid: पश्चिम बंगाल में ईडी ने कथित पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) घोटले में कार्रवाई तेज कर दी है. ईडी ने शुक्रवार की सुबह पश्चिम बंगाल में लगभग छह जगहों पर छापेमारी की है. इस घोटाले में आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां पहले फरार चल रहे हैं. हालांकि इस टीएमसी नेता को ईडी ने समन जारी करते हुए 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन अब समन जारी होने के एक दिन बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई है.
ईडी ने टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर अपना एक्शन तेज कर दिया है. टीएमसी नेता पर शिकंजा करने के लिए पहले उन्हें समन भेजा गया था और अब उनके करीबियों को भी जांच के दायरे में रखा गया है. शुक्रवार को ईडी ने कोलकत्ता में टीएमसी नेता के करीबियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. जबकि ईडी ने शेख शाहजहां के खिलाफ एक और केस दर्ज किया है. जिसमें उनके ऊपर जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है.
STORY | ED raids residences of associates of absconding TMC leader Shajahan Sheikh
READ: https://t.co/MApyhwWxQg
VIDEO: pic.twitter.com/Pat5zEF1hM
— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2024
इस मामले में भी हो रही कार्रवाई
कोलकत्ता के अलावा ईडी हावड़ा, बिजोगढ़ और बिराती में छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया है कि इन जगहों पर शेख शाहजहां और उनके करीबियों के खिलाफ जमीन हड़पने के आरोपों पर कार्रवाई हो रही है. ये सभी लोग शाहजहां के साथ मछली के व्यवसाय में काम करते हैं. शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग भी तेज होते जा रही है.
ये भी पढ़े: Manohar Joshi Death: महाराष्ट्र के पूर्व CM मनोहर जोशी का निधन, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में चल रहा था इलाज
वहीं दूसरी ओर संदेशखाली में हिसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, धरने पर बैठे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. बीजेपी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे. वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की थी.