Vistaar NEWS

2 घंटे हवा में चक्कर लगाने के बाद त्रिची एयरपोर्ट पर हुई Air India के विमान की लैंडिंग, हाइड्रोलिक सिस्टम हुआ था फेल

air india

एयर इंडिया का विमान

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब 140 यात्रियों के साथ उड़ान भर रहा एयर इंडिया का एक विमान हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के कारण त्रिची के आसमान में चक्कर लगाने लगा. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद विमान की एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. पायलट ने हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के बारे में हवाई अड्डे को पहले ही सूचित कर दिया था.

इसके पहले खबर आई थी कि त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी (हाइड्रोलिक विफलता) आ गई है और अब ईंधन खाली करने के लिए विमान त्रिची हवाई क्षेत्र में चक्कर लगा रहा है. उस वक्त किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए हवाई अड्डे पर 20 से अधिक एम्बुलेंस और फायर टेंडर तैनात थे.

ये भी पढ़ें: इजरायल के साथ तनाव के बीच ईरानी राष्ट्रपति से पुतिन ने की मुलाकात, पश्चिम एशिया के हालात पर हुई चर्चा

हवाई अड्डा आपातकालीन लैंडिंग के लिए पूरी तरह तैयार था. विमान के रिहायशी इलाकों के ऊपर से गुजरने के कारण ईंधन को डंप करने का विकल्प सुरक्षा कारणों से नहीं चुना गया और विमान ईंधन खाली करने के लिए त्रिची के ऊपर चक्कर लगा रहा था. फिलहाल, विमान की लैंडिंग के बाद प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Exit mobile version