Kerala Blast: धनतेरस से पहले केरल के कासरगोड में देर रात आतिशबाजी के दौरान ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. कासरगोड पुलिस ने बताया कि घायलों में 8 लोगों की हालत गंभीर बानी हुई है. सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
Kerala: Over 150 injured in fireworks accident in Kasargod
Read @ANI Story | https://t.co/OzW08r8d1s#Kerala #fireworksaccident pic.twitter.com/epgXoFX4xy
— ANI Digital (@ani_digital) October 29, 2024
यह घटना सोमवार रात कासरगोड के अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के दौरान हुई है. उत्सव में लोग आतिशबाजी कर रहे थे. तभी आतिशबाजी से उठी चिंगारी पटाखों के स्टोरेज एरिया में गिरी, जिसके बाद आग लगने से ब्लास्ट हुआ.
150 से ज्यादा लोग घायल
इस घटना को लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है. विस्फोट में घायल 150 से ज्यादा लोगों में से 97 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
1500 से अधिक लोग हुए थे शामिल
मंदिर के इस वार्षिक कार्यक्रम में लगभग 1500 से अधिक शामिल हुए थे. इस दौरान लोग आतिशबाजी की जा रही थी. जिस स्टोरेज एरिया में ब्लास्ट हुआ है वहां 25 हजार से अधिक रुपए के पटाखे रखे गए थे. हादसे को लेकर मंदिर कमेटी के 2 मेंबर्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है. बता दें, इस उत्सव में पटाखे जलाने और आतिशबाजी के लिए मंदिर कमिटी ने लाइसेंस नहीं लिया था.
यह भी पढ़ें: ‘साहेब ने परिवार को तोड़ा’, चाचा शरद पर अजित पवार का गंभीर आरोप, बारामती से नामांकन के बाद हुए भावुक
पटाखा स्टोरेज में विस्फोट होने से 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट की वजह से मौके पर हालात बिगड़ गए. यह घटना अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर की है. यहां मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था. कार्यक्रम के लिए आतिशबाजी मंगाई गई थी. इस बीच, रात तकरीबन 12.30 बजे आतिशबाजी के बीच बड़ा विस्फोट हुआ.