Vistaar NEWS

नासिक मिलिट्री कैंप में धमाका, हादसे में 2 अग्निवीरों की गई जान, ट्रेनिंग के दौरान हुआ विस्फोट

Blast In Nashik Military Camp: नासिक आर्टिलरी सेंटर में एक दुखद घटना में नियमित प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की जान चली गई. यह दुर्घटना लाइव-फायर आर्टिलरी अभ्यास के दौरान हुई. यह विस्फोट उस समय हुआ जब सैनिक तोपखाने से फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे, जिसमें दोनों अग्निवीर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि इन लोगों ने दम तोड़ दिया.

इस घटना से पूरे तोपखाने केंद्र में शोक की लहर दौड़ गई और अधिकारियों ने विस्फोट के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. फायर फाइटर्स को नासिक के आर्टिलरी सेंटर में ट्रेनिंग दी जाती है. कल दोपहर अग्निशमन कर्मी आर्टिलरी सेंटर में अभ्यास कर रहे थे. इसी ट्रेनिंग के दौरान फायरिंग करते समय अचानक विस्फोट हो गया. इससे तोपखाना केंद्र में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें-  15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी! पंचकूला में हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

सुप्रिया सुले ने रक्षा मंत्रालय से की ये मांग

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस घटना को लेकर दुख जताया. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “नासिक के एक तोपखाने केंद्र में प्रशिक्षण के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की मौत हो गई. ये घटना बेहद दुखद है. इन दोनों जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. हम सभी दोनों जवानों के परिवारों के दुःख में शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय को चाहिए कि वह इन दोनों जवानों को शहीद का दर्जा दे और उनके परिवारों को इसका लाभ दे.”

सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि  भारत सरकार की ओर से शुरू की गई अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों में सेवा करने के इच्छुक युवा पुरुषों और महिलाओं को अल्पकालिक सैन्य रोजगार के अवसर प्रदान करती है. दोनों पीड़ित भर्ती के एक ग्रुप का हिस्सा थे जो हाल ही में इस पहल के तहत नासिक आर्टिलरी सेंटर में शामिल हुए थे.

Exit mobile version