पिछले 14 दिन से बिहार की राजधानी में BPSC अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में मंगलवार, 31 दिसंबर को लेफ्ट और कांग्रेस के विधायक सड़क पर उतरे. सभी विधायक विधानसभा से राजभवन मार्च कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया गया. राजभवन मार्च कर रहे इन विधायकों के हाथों में BPSC परीक्षा रद्द करें और लाठीचार्ज के विरोध वाले पोस्टर थे.
पुलिस ने विधायकों को राजभवन जाने से रोका तो विधायक सड़क पर बैठ गए. विधायकों ने पुलिस से पूछा कि नियम दिखाइए कि विधायक राज्यपाल से नहीं मिल सकते हैं. इसके बाद पुलिस उन्हें बस से राजभवन की ओर ले गए.
पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 36 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. एससी ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पंजाब सरकार को 3 दिन का समय दिया है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैंच ने इसकी सुनवाई की.
पिछले 14 दिनों बिहार में BPSC 70वीं को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के इस प्रदर्शन को विपक्ष के सभी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है. इसी कर्म में आज BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और परीक्षा को रद्द करवाने के खिलाफ आज पटना में भाकपा-माले के विधायकों का राजभवन मार्च है. इस मार्च में कांग्रेस और राजद के विधायकों के भी शामिल होने की संभावना है.
इधर सोमवार देर रात जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. जहां वो 2 घंटे से ज्यादा समय तक अभ्यर्थियों के बीच बैठे रहे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
बिहार सरकार छात्रों को न्याय नहीं दे पा रही – कांग्रेस नेता शकील अहमद खान
कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा, ‘बिहार सरकार छात्रों को न्याय नहीं दे पा रही है… वे छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश करेंगे तो विपक्ष इसका विरोध करेगा. पुलिस ने अभी हमें रोका है… बिहार सरकार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से ये रवैया अपना रही है.’
#watch | Patna, Bihar: Congress leader Shakeel Ahmed Khan says, “The Bihar government is unable to provide justice to the students… If they try to suppress the voice of the students, the opposition will oppose it. The police have stopped us right now…” https://t.co/ZDoPtsLldQ pic.twitter.com/aWx1pXp3sY
— ANI (@ANI) December 31, 2024
पूर्व CM ओपी चौटाला के श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए. हरियाणा के पूर्व सीएम और INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था.
#watch | Haryana: Union Minister and BJP national president JP Nadda visits former Haryana CM Chaudhary Om Prakash Chautala’s village in Sirsa to pay tributes to the departed leader and express his condolences to the bereaved family.
— ANI (@ANI) December 31, 2024
Haryana CM Nayab Singh Saini is also… pic.twitter.com/nyGKvnIYou
केजरीवाल की पुजारी-ग्रंथी योजना का AIMIM ने किया विरोध
प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा- केजरीवाल 18 हजार पुजारियों को देंगे, इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन जब इमाम प्रोटेस्ट कर रहे हैं कि पिछले 17 महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली. आप इस बात को नजरअंदाज करके ऐलान कर रहे हैं.
केजरीवाल ने बहुत शर्मनाक काम किया है, दिल्ली की आवाम बेहद गुस्सा है. इमामों को 17 महीने से सैलरी नहीं मिली. हम इसके विरोध में बड़ा प्रदर्शन करने वाले हैं.
अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव किया जाएगा. एंटी मुस्लिम नीति का हम विरोध करते हैं और इमाम के दुख-दर्द के साथ खड़े हैं.
अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर गए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया
Delhi | AAP convenor Arvind Kejriwal along with his wife Sunita Kejriwal visited the Marghat Wale Baba Mandir at Kashmiri Gate and launched the Pujari Granthi Samman Yojana
— ANI (@ANI) December 31, 2024
(Source: AAP) pic.twitter.com/mXsqVPT2wt
गंदी राजनीति के लिए AAP ने बच्चों का इस्तेमाल किया- BJP
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “अगर दिल्ली के बच्चों को गंदी राजनीति के लिए इस्तेमाल करना किसी ने सीखा है तो वो हैं अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना। अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने अपने वीडियो अपलोड करके हमारे मासूम बच्चों को राजनीति में धकेला है. यह किशोर न्याय अधिनियम 2015 का उल्लंघन है और दूसरी बात, भारत के चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स में कहा गया है कि बच्चों के बयान नहीं होने चाहिए, उनकी मौजूदगी नहीं होनी चाहिए, ऐसी कोई गतिविधियां नहीं होनी चाहिए… इस ‘X’ पोस्ट को तुरंत हटाया जाना चाहिए लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अभी भी इस पोस्ट को नहीं हटाया है…”
#watch | Delhi: BJP leader Gaurav Bhatia says, “If anyone has learned to use the children of Delhi for dirty politics, then it is Arvind Kejriwal and Chief Minister Atishi Marlena. Arvind Kejriwal and Atishi Marlena have pushed our innocent children into politics by uploading… pic.twitter.com/8qVlR1K9Bt
— ANI (@ANI) December 31, 2024
ताजा हिमपात के बाद गुलमर्ग में पर्यटक स्कीइंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुप्त उठा रहे
#watch जम्मू-कश्मीर: ताजा हिमपात के बाद गुलमर्ग में पर्यटक स्कीइंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुप्त उठा रहे हैं। pic.twitter.com/KCLKU2cFUu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने पर सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के अपने 20 दिसंबर के आदेश के अनुपालन के लिए पंजाब सरकार को समय दिया. पंजाब सरकार के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने समय दिया और मामले की सुनवाई 2 जनवरी को तय की.
पुजारी, ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत
केजरीवाल दिल्ली के सीपी के हनुमान मंदिर से पुजारी, ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे, वहीं करोल बाग के गुरुद्वारे से सीएम आतिशी इस योजना की शुरुआत करेंगी.
मुरादाबाद में मिला 44 साल से बंद मंदिर
उत्तर प्रदेश में संभल, काशी, कानपुर के बाद अब मुरादाबाद में भी 44 साल से बंद गौरीशंकर मंदिर मिला है. प्रशासन ने मंदिर खुलवाया है. सोमवार को प्रशासन ने खुदाई कराई तो वहां शिवलिंग, नंदी और हनुमानजी की प्रतिमाएं मिलीं. प्रतिमाएं खंडित हैं. बातचीत में सामने आया कि 1980 के दंगे में इस मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई थी. तभी प्रतिमाओं को भीड़ ने खंडित कर दिया था. इसके बाद से मंदिर बंद कर दिया गया.
बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी है
आईएमडी के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाने के कारण डल झील की सतह जमी हुई है
#watch | J&K | Surface of Dal Lake remains frozen as the minimum temperature drops to -2 degrees Celsius in Srinagar as per IMD. pic.twitter.com/T6WIcz5n6x
— ANI (@ANI) December 31, 2024
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फ की चादर से ढ़क गया है
#watch अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फ की चादर से ढ़का नजर आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2024
(सोर्स- जम्मू-कश्मीर पुलिस) pic.twitter.com/qDamgyNS7l