Vistaar NEWS

पटना में लेफ्ट-कांग्रेस विधायकों के राजभवन मार्च को पुलिस ने रोका, 14 दिन से BPSC छात्रों का प्रदर्शन जारी

MLA Raj Bhavan March in Bihar

लेफ्ट और कांग्रेस के विधायकों का विधानसभा से राजभवन मार्च

पिछले 14 दिन से बिहार की राजधानी में BPSC अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में मंगलवार, 31 दिसंबर को लेफ्ट और कांग्रेस के विधायक सड़क पर उतरे. सभी विधायक विधानसभा से राजभवन मार्च कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया गया. राजभवन मार्च कर रहे इन विधायकों के हाथों में BPSC परीक्षा रद्द करें और लाठीचार्ज के विरोध वाले पोस्टर थे.

पुलिस ने विधायकों को राजभवन जाने से रोका तो विधायक सड़क पर बैठ गए. विधायकों ने पुलिस से पूछा कि नियम दिखाइए कि विधायक राज्यपाल से नहीं मिल सकते हैं. इसके बाद पुलिस उन्हें बस से राजभवन की ओर ले गए.

पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 36 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. एससी ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पंजाब सरकार को 3 दिन का समय दिया है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैंच ने इसकी सुनवाई की.

पिछले 14 दिनों बिहार में BPSC 70वीं को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के इस प्रदर्शन को विपक्ष के सभी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है. इसी कर्म में आज BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और परीक्षा को रद्द करवाने के खिलाफ आज पटना में भाकपा-माले के विधायकों का राजभवन मार्च है. इस मार्च में कांग्रेस और राजद के विधायकों के भी शामिल होने की संभावना है.

इधर सोमवार देर रात जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. जहां वो 2 घंटे से ज्यादा समय तक अभ्यर्थियों के बीच बैठे रहे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

बिहार सरकार छात्रों को न्याय नहीं दे पा रही – कांग्रेस नेता शकील अहमद खान

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा, ‘बिहार सरकार छात्रों को न्याय नहीं दे पा रही है… वे छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश करेंगे तो विपक्ष इसका विरोध करेगा. पुलिस ने अभी हमें रोका है… बिहार सरकार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से ये रवैया अपना रही है.’

निधि तिवारी

पूर्व CM ओपी चौटाला के श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए. हरियाणा के पूर्व सीएम और INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था.

निधि तिवारी

केजरीवाल की पुजारी-ग्रंथी योजना का AIMIM ने किया विरोध

प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा- केजरीवाल 18 हजार पुजारियों को देंगे, इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन जब इमाम प्रोटेस्ट कर रहे हैं कि पिछले 17 महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली. आप इस बात को नजरअंदाज करके ऐलान कर रहे हैं.

केजरीवाल ने बहुत शर्मनाक काम किया है, दिल्ली की आवाम बेहद गुस्सा है. इमामों को 17 महीने से सैलरी नहीं मिली. हम इसके विरोध में बड़ा प्रदर्शन करने वाले हैं.

अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव किया जाएगा. एंटी मुस्लिम नीति का हम विरोध करते हैं और इमाम के दुख-दर्द के साथ खड़े हैं.

निधि तिवारी

अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर गए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया

निधि तिवारी

गंदी राजनीति के लिए AAP ने बच्चों का इस्तेमाल किया- BJP

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “अगर दिल्ली के बच्चों को गंदी राजनीति के लिए इस्तेमाल करना किसी ने सीखा है तो वो हैं अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना। अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने अपने वीडियो अपलोड करके हमारे मासूम बच्चों को राजनीति में धकेला है. यह किशोर न्याय अधिनियम 2015 का उल्लंघन है और दूसरी बात, भारत के चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स में कहा गया है कि बच्चों के बयान नहीं होने चाहिए, उनकी मौजूदगी नहीं होनी चाहिए, ऐसी कोई गतिविधियां नहीं होनी चाहिए… इस ‘X’ पोस्ट को तुरंत हटाया जाना चाहिए लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अभी भी इस पोस्ट को नहीं हटाया है…”

निधि तिवारी

ताजा हिमपात के बाद गुलमर्ग में पर्यटक स्कीइंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुप्त उठा रहे

निधि तिवारी

आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने पर सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के अपने 20 दिसंबर के आदेश के अनुपालन के लिए पंजाब सरकार को समय दिया. पंजाब सरकार के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने समय दिया और मामले की सुनवाई 2 जनवरी को तय की.

निधि तिवारी

पुजारी, ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत

केजरीवाल दिल्ली के सीपी के हनुमान मंदिर से पुजारी, ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे, वहीं करोल बाग के गुरुद्वारे से सीएम आतिशी इस योजना की शुरुआत करेंगी.

निधि तिवारी

मुरादाबाद में मिला 44 साल से बंद मंदिर

उत्तर प्रदेश में संभल, काशी, कानपुर के बाद अब मुरादाबाद में भी 44 साल से बंद गौरीशंकर मंदिर मिला है. प्रशासन ने मंदिर खुलवाया है. सोमवार को प्रशासन ने खुदाई कराई तो वहां शिवलिंग, नंदी और हनुमानजी की प्रतिमाएं मिलीं. प्रतिमाएं खंडित हैं. बातचीत में सामने आया कि 1980 के दंगे में इस मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई थी. तभी प्रतिमाओं को भीड़ ने खंडित कर दिया था. इसके बाद से मंदिर बंद कर दिया गया.

निधि तिवारी

बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी है

आईएमडी के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाने के कारण डल झील की सतह जमी हुई है

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फ की चादर से ढ़क गया है

Exit mobile version