10 दिसंबर को अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के बाद हुई हिंसा के बाद आज राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिले. घटना के 12 दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को परभणी पहुंचे. उन्होंने यहां मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे को श्रद्धांजली दी. साथ ही उनके परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने कहा- ‘मैं अभी पीड़ित परिवार से मिला, उन लोगों ने मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोटो-वीडियो दिखाए, सोमनाथ की मौत 100 % कस्टोडियल (हिरासत में मौत) डेथ है…सोमनाथ को इसलिए मारा गया क्योंकि वो दलित है और संविधान की रक्षा कर रहा था.’
बता दें, इसी महीने की 10 तारीख को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिसके बाद परभणी में हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 2 लोगों की मौत हुई थी. राहुल गांधी ने परभणी हिंसा में मारे गए एक शख्स की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
सोमवार, 23 दिसंबर से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए रेजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाएं मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में लाभ लेने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
SC के पूर्व जज वी रामसुब्रमण्यम को बनाया गया NHRC का अध्यक्ष
सोमनाथ की मौत 100 % कस्टोडियल (हिरासत में मौत) डेथ है, पुलिस ने इनकी हत्या की है। चीफ मिनिस्टर ने पुलिस को मैसेज देने के लिए असेंबली में झूठ बोला है.’- राहुल गांधी
“Young man was killed because he was Dalit…”: Rahul Gandhi visits victim of violence in Maharashtra’s Parbhani
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2024
Read @ANI | Story https://t.co/QpQzU7lLG9 #rahulgandhi #dalit #maharashtra pic.twitter.com/olIkGPRkoe
राहुल गांधी ने परभणी हिंसा में मरे दो लोगों के परिवारों से मुलाकात की है.
#watch | Maharashtra | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, state Congress president Nana Patole and other Congress leaders visit Maharashtra’s violence-hit Parbhani and pay homage to one of the deceased pic.twitter.com/HKy4bhgbxx
— ANI (@ANI) December 23, 2024
संभल खुदाई पर अखिलेश यादव का सरकार के खिलाफ बयान
संभल खुदाई पर अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ बयान देते हुए कहा- ऐसे ही खोदते-खोदते एक दिन सरकार को खोद देंगे.
बीजेपी के पास चुनावी मुद्दे नहीं- केजरीवाल
BJP के आरोप पत्र पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- बीजेपी के पास चुनाव लड़ने का कोई एजेंडा नहीं है. उन्हें दिल्ली की जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने 5 साल में दिल्ली के लिए क्या किया है…” AAP ने दिल्लीवासियों के लिए बिजली, पानी, महिलाओं की यात्रा, सड़क और कई अन्य चीजों के मामले में बहुत काम किया है. इन लोगों ने क्या काम किया है… दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है… उन्होंने नहीं किया है अब जब वे किसी काम के लिए आए हैं चुनाव, वे मेरे खिलाफ आरोप पत्र जारी कर रहे हैं…उनके पास कोई सीएम चेहरा नहीं है.”
#watch | Delhi | On BJP releasing Charge Sheet (Aarop Patra) against the Arvind Kejriwal Government, AAP’s National Convenor Arvind Kejriwal says, “BJP has no agenda to contest elections. They should tell the people of Delhi what they have done for Delhi in 5 years…AAP has done… pic.twitter.com/pDC9esEzyJ
— ANI (@ANI) December 23, 2024
‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी ने नई दिल्ली के पूर्वी किदवई नगर से ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की.
#watch | AAP Convenor Arvind Kejriwal and CM Atishi commence the registration process for ‘Mukhyamantri Mahila Samman Yojana’ from East Kidwai Nagar, New Delhi
— ANI (@ANI) December 23, 2024
(Source: AAP) pic.twitter.com/kNYnZN5kVe
AAP के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के साथ दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और अन्य पार्टी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है.
#watch | Delhi: BJP MP Anurag Thakur, Delhi BJP chief Virendraa Sachdeva and other party leaders release Charge Sheet (Aarop Patra) against the Arvind Kejriwal Government. pic.twitter.com/l0dnhRdiCA
— ANI (@ANI) December 23, 2024
पीलीभीत एनकाउंटर पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव का बयान
पंजाब में आईएसआईएस प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के एक संयुक्त अभियान में यूपी के पीलीभीत जिले में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन गुर्गों के साथ मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई हैं. पुलिस पार्टी पर गोली चलाने वाले तीन लोगों की पहचान वरेंदर सिंह उर्फ रवि, गुरविंदर सिंह और जशनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है. वे पुलिस चौकी बख्शीवाला पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस मॉड्यूल को KZF के प्रमुख रणजीत सिंह नीटा द्वारा नियंत्रित किया गया था, जो पाकिस्तान स्थित है और वह मुख्य रूप से जसविंदर सिंह मनु के माध्यम से काम कर रहा था, जो ग्रीस में स्थित है…सभी को बेनकाब करने के लिए जांच जारी है मॉड्यूल के कनेक्शन और सदस्य, और अधिक बरामदगी और गिरफ्तारियां होने की संभावना है…”
कांग्रेस की सरकार में लोग बाबा साहब को भूल गए थे- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “…1990 के पहसे लगभग लोग बाबा साहब को भूल गए थे उनका नाम भी बहुत कम लोग लेते थे लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार गई और दूसकी सरकार आई तो बाबा साहब को भारत रत्न की उपाधि से नवाजा गया. ये कांग्रेस के लोग और अन्य लोग तब कहां थे? आज ये लोग जो लेकर आ रहे हैं वो सिर्फ राजनीति के लिए है जबकि हम लोग इस पर विश्वास नहीं रखते. हम वास्तविकता में विश्वास करते हैं…”
संसद में धक्का-मुक्की मामले में पुलिस का एक्शन
संसद परिसर में शीतकालीन सत्र के दौरान धक्का-मुक्की मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए लोकसभा स्पीकर से इजाजत ली है. पुलिस ने स्पीकर ॐ बिरला से घटना स्थल के CCTV फुटेज के लिए इजाजत ली है. पुलिस फिर से घटना को रिक्रिएट कर सकती है.
संसद में धक्का-मुक्की
संसद भवन में धक्का-मुक्की मामले में आज क्राइम ब्रांच दोनों घायल सांसदों से पूछताछ कर सकती है. दोनों सांसदों को आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है.
आत्मनिर्भर बनें महिलाएं- पीएम मोदी
नियुक्ति पत्र बांटते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज यहां हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। आपकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी. हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें.”
#watch | Prime Minister Narendra Modi says “There is a campaign going on to provide government jobs in various ministries, departments and institutions of the country. Today also, more than 71,000 youths have been given appointment letters. In the last 1-1.5 years, almost 10 lakh… pic.twitter.com/GciwC3H85P
— ANI (@ANI) December 23, 2024
पीएम मोदी ने 71,000 लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा रोजगार मेला है.
UP में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने सोमवार यह ऑपरेशन किया. सभी आतंकी खालिस्तान कमांडो फोर्स के बताए जा रहे हैं. इन्होंने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था.
#watch | A joint operation of UP Police and Punjab Police has led to an encounter in Pilibhit with three module members involved in grenade attacks at police establishments in Punjab’s Gurdaspur. The injured persons have been taken to CHC Puranpur for medical treatment. Two AK… pic.twitter.com/GI1lcDb4Cx
— ANI (@ANI) December 23, 2024
गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरु कर दी गई है.
#watch दिल्ली: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है। pic.twitter.com/3hrIEFqlEp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
पुणे में डंपर ने 9 लोगों को रौंदा
कल देर रात पुणे शहर के वाघोली चौक इलाके में फुटपाथ पर सो रहे दो बच्चों सहित तीन लोगों की एक डंपर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. और छह अन्य घायल हो गए. शराब के नशे में धुत्त ड्राइवर को आगे की जांच के लिए मोटर वाहन अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है- डीसीपी जोन 4 हिम्मत जाधव, पुणे सिटी पुलिस
Three people including two toddlers died and six others were injured after a dumper truck ran over them while they were sleeping on the footpath in Wagholi Chowk area of Pune city last night around 1 AM. The driver who was under the influence of alcohol has been arrested under…
— ANI (@ANI) December 23, 2024