दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को दिल्ली सरकार के विभाग ने नकार दिया था. स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने नोटिस जारी कर बताया था कि इस तरह की कोई योजना दिल्ली में नहीं है. अखबार में आए इस नोटिस के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात कही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मौजूद रहे. उन्होंने भाजपा पर जम कर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ED-CBI और इनकम टैक्स का सहारा लेकर कम आतिशी और AAP के नेताओं पर केस करने का षड्यंत्र रच रही है. बीजेपी CM आतिशी को किसी टांसपोर्ट के केस में फंसाने की साजिश में लगी हुई है.
राजस्थान के कोटपूतली में सोमवार से 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना अब तक बाहर नहीं आ पाई है. मासूम चेतना के रेस्क्यू का आज तीसरा दिन है. मासूम बच्ची पिछले 45 घंटे से बोरवेल में फंसी है, जो भूखी-प्यासी है. अब बोरवेल के समानांतर एक 150 फिट का समानांतर गड्ढा खोद कर बच्ची को निकाला जाएगा.
वहीं, पहाड़ों पर लागतार बारिश हो रही है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. लाहौल और स्पीति का रात का तापमान -6.9° से नीचे चला गया. हिमाचल में बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद कर दी गईं. शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद की गईं, जबकि कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद की गईं. टूरिस्ट्स फंसे हुए हैं और सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…
नीतीश कुमार को मिले भारत रत्न- गिरिराज सिंह की मांग
आज बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘2025 का बिहार विधानसभा चुनाव NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘बिहार को एक ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. ओडिशा में नवीन पटनायक ने भी सालों तक सेवा की है. ऐसे व्यक्ति को देश में पुरस्कृत किए जाने की जरूरत है. चाहे वह जिस भी पद पर रहा हो, काम करने वाले को भारत रत्न से नवाजा जाए.
#watch | Begusarai, Bihar: Union Minister Giriraj Singh says, “..Today’s children have not seen Lalu’s jungle raj. Nitish Kumar has worked for the development of the state. Naveen Patnaik has also served Odisha for years. Such people should be honoured with awards like Bharat… pic.twitter.com/M69Ut1mBfG
— ANI (@ANI) December 25, 2024
संसद के सामने एक शख्स ने खुद को लगाई आग
आज दोपहर दिल्ली में संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को आग लगा लिया है. शख्स को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. खुद को आग लगआने में शख्स बुरी तरह झुलसा चूका है. पुलिस को मौके पर से पेट्रोल भी मिला है. शख्स ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाया है.
संसद के सामने एक शख्स ने खुद को लगाई आग
प्रवेश वर्मा को BJP अपना CM चेहरा बनाना चाहती है- केजरीवाल
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है. क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी?
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 25, 2024
अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं- दिल्ली विधानसभा के एलओपी विजेंद्र गुप्ता
आप के आरोपों पर दिल्ली विधानसभा के एलओपी विजेंद्र गुप्ता का कहना है, “अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वह हताश हैं. वह इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत क्यों नहीं कर रहे हैं? मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह इस बारे में शिकायत करें. चुनाव आयोग शिकायत दर्ज नहीं करेगा बल्कि केवल झूठ फैलाएगा…”
#watch | On the allegations of AAP, Delhi Assembly LoP Vijender Gupta says, “Arvind Kejriwal is losing elections (Delhi Assembly elections) that’s why he is frustrated. Why he is not complaining to the Election Commission about this? I challenge him to complain about this to the… https://t.co/1M5GKHng51 pic.twitter.com/rEa4uTiRRK
— ANI (@ANI) December 25, 2024
चुनाव आयोग की नाक के नीचे अरविंद केजरीवाल के इलाके में खुलेआम हजारों रुपये बांटे जा रहे हैं और ये पैसे उस इलाके से संभावित उम्मीदवार प्रवेश वर्मा बांट रहे हैं. उनके घर में अभी भी करोड़ों रुपये हैं. ईडी, सीबीआई क्या कर रही है?… हमारी मांग है कि उसका घर जब्त किया जाए और मामले की जांच की जाए…’- आप सांसद संजय सिंह
#watch | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, “Thousands of rupees are being distributed openly in Arvind Kejriwal’s area under the nose of the Election Commission and the potential candidate from that area, Parvesh Verma, is distributing this money. There are still crores of rupees… pic.twitter.com/asqC0BnTO1
— ANI (@ANI) December 25, 2024
आतिशी के आरोपों पर प्रवेश वर्मा का जवाब
कल मैंने अरविंद केजरीवाल का ट्वीट देखा और आज मैंने दिल्ली की अस्थायी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी. AAP सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं. राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्थान की शुरुआत मेरे पिताजी ने करीब 25 साल पहले की थी…आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आतिशी जी और केजरीवाल जी हमारे काम की सराहना कर रहे हैं. मैं यहां महिलाओं का दुख देख रहा हूं, जो केजरीवाल जी पिछले 11 सालों में नहीं देख पाए…जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि न तो उनके पास पेंशन है, न ही उनके पास राशन कार्ड है, न ही नौकरी है, दवा की कोई सुविधा नहीं है. मैंने तय किया कि हर महीने अपने संगठन की तरफ से हम एक योजना बनाएंगे और हर महीने उनकी मदद करेंगे…मुझे एक बात की खुशी है कि कम से कम मैं यहां शराब नहीं बांट रहा हूं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली में बांट रहे थे…”
#watch | Delhi: On the allegations of Delhi CM Atishi, BJP leader Parvesh Verma says “Yesterday, I saw the tweet of Arvind Kejriwal and today I heard the press conference of the temporary CM of Delhi. AAP MP Sanjay Singh is also roaming around my house. Rashtriya Swabhiman… https://t.co/1M5GKHng51 pic.twitter.com/neZBsKY4Bi
— ANI (@ANI) December 25, 2024
जरुरत मंदों को दिया कैश- प्रवेश वर्मा, BJP नेता
कैश बांटने के आरोपों पर BJP नेता प्रवेश वर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, -राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था के अकाउंट से पैसे दिए गए हैं. ये पैसे जरुरत मंदों को दिया गया है.
मध्य प्रदेश के खजुराहो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अतीत में कांग्रेस सरकारें घोषणाएं करने में माहिर थीं… कांग्रेस सरकारों के पास योजनाओं को लागू करने की न तो नीयत थी और न ही गंभीरता। आज हम PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देख रहे हैं, मध्य प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि की किश्तें मिल रही हैं, यह भी तभी संभव हुआ जब जनधन खाते खोले गए…”
#watch खजुराहो, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अतीत में कांग्रेस सरकारें घोषणाएं करने में माहिर थीं… कांग्रेस सरकारों के पास योजनाओं को लागू करने की न तो नीयत थी और न ही गंभीरता। आज हम PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देख रहे हैं, मध्य प्रदेश के किसानों को… pic.twitter.com/19wtxcULLq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
वोट देने के लिए महिलाओं को बांटे जा रहे थे 1100 रुपए
‘भाजपा नेता प्रवेश वर्मा जी पैसे बांटते रंगे हाथों पकड़े गए हैं. मैं ED, CBI और IT से कहती हुई कि वह अभी प्रवेश वर्मा के घर पर जाएं और वहां आपको करोड़ों रुपए मिलेंगे. मैं प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हैं. प्रवेश वर्मा के घर पर वोट देने के लिए महिलाओं को 1100 रुपए बांटे जा रहे थे. हम इसकी शिकायत इलेक्शन कमीशन और दिल्ली पुलिस को करेंगे.’- CM आतिशी
नईं दिल्ली विधानसभा में वोट खरीदने के लिए पैसे बांट रही है भाजपा
नईं दिल्ली विधानसभा में वोट खरीदने के लिए पैसे बांट रही है भाजपा । https://t.co/H3ptzPPc3d
— Atishi (@AtishiAAP) December 25, 2024
दिल्ली में बीजेपी के नेता पैसे बांटते दिखें- CM आतिशी
दिल्ली की जनता को केजरीवाल ने दिखाए झुठे सपने- कांग्रेस
कांग्रेस ने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा, दिल्ली में पिछले 11 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है और केंद्र में 2014 से BJP की सरकार है. दिल्ली की जनता ने बहुत उम्मीद के साथ इन दोनों सरकारों को चुना था, लेकिन उन्हें इन वर्षों में झूठे वादों के साथ सिर्फ धोखा मिला. दिल्ली में 15 साल कांग्रेस की सरकार रही। उस समय दिल्ली ने नए आयाम गढ़े. चाहे विकास हो या सोशल सेक्टर.. हमारी सरकार ने गरीब, महिला, युवा समेत हर वर्ग के लिए काम किए. उन वर्षों में दिल्ली को एक वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए एक मजबूत नींव रखी गई.
27-28 दिसंबर को मध्य भारत में हल्की बारिश के आसार
IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली NCR में बारिश हुई… अनुमान लगाया जा रहा है कि 27-28 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी से भी हवाएं आएंगी जिसके चलते मध्य भारत में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है… 27 दिसंबर को मध्यप्रदेश, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित मध्य भारत के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है…”
#watch दिल्ली: IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली NCR में बारिश हुई… अनुमान लगाया जा रहा है कि 27-28 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी से भी हवाएं आएंगी जिसके चलते मध्य भारत में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है… 27 दिसंबर को… pic.twitter.com/uIcOkVjLEQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
BJP रोकने की साज़िश कर रही- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव जीत रही है. वो हमें रोकने की साज़िश कर रहे हैं लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे.
आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव जीत रही है। वो हमें रोकने की साज़िश कर रहे हैं लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/PNV16OrLjT
— AAP (@AamAadmiParty) December 25, 2024
CM आतिशी बोलीं- अखबार में छपी नोटिस फर्जी, भाजपा ने अफसरों पर दबाव बनाया
भाजपा पर भड़के केजरीवाल
केजरीवाल बोल- आतिशी जी को फसाने के लिए साजिश की जा रही है, ED,CBI ट्रांसपोर्ट के किसी मामले में आतीशी जी को फंसाने की कोशिश कर रही है बीजेपी.
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला और केंद्रीय मंत्रियों ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.
#watch | Delhi | Lok Sabha Speaker Om Birla, BJP President JP Nadda, LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge, Congress MP Rajeev Shukla and Union Ministers pay floral tributes to former Prime Minister and Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee on his 100th birth anniversary pic.twitter.com/svXkRy4Uyj
— ANI (@ANI) December 25, 2024
स्पेशल टास्क फोर्स ने अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के दो और सदस्यों को किया गिरफ्तार
असम पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
इससे पहले, STF ने असम, पश्चिम बंगाल और केरल से अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) आतंकवादी संगठन के सहयोगी ABT के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया था.
आठ में से 5 को असम के कोकराझार और धुबरी जिले से, दो को पश्चिम बंगाल से और एक बांग्लादेशी नागरिक को केरल से गिरफ्तार किया गया.
Special Task Force (STF) has arrested two more members of Ansarullah Bangla Team (ABT), a senior police official of Assam Police said.
— ANI (@ANI) December 25, 2024
Earlier, the STF arrested 8 members of ABT, an affiliate of Al-Qaeda in the Indian Subcontinent (AQIS) terrorist organisation, from Assam, West…
दिल्ली सरकार के सार्वजनिक नोटिस पर AAP सांसद संजय सिंह का बयान
AAP की प्रस्तावित महिला सम्मान योजना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त चिकित्सा उपचार योजना के अस्तित्व को नकारने वाले दिल्ली सरकार के सार्वजनिक नोटिस पर AAP सांसद संजय सिंह कहते हैं, “…इतनी नफरत क्यों है?…जिन अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस नोटिस को जारी करने के लिए बीजेपी की ओर से दबाव डाला गया था…जनता बीजेपी द्वारा फैलाए गए झूठ पर विश्वास नहीं करेगी.’
#watch | On Delhi govt’s public notice denying existence of AAP’s proposed women’s allowance scheme & free medical treatment for senior citizens scheme, AAP MP Sanjay Singh says, “…Why is there so much hatred?…Action will be taken against officers on whom pressure was put by… pic.twitter.com/9maX6V5sYj
— ANI (@ANI) December 25, 2024
78वें गणतंत्र दिवस की तैयारी
78वें गणतंत्र दिवस के लिए रक्षा कर्मियों की परेड रिहर्सल कर्तव्य पथ पर चल रहा है
#watch | Delhi: Parade rehearsal of defence personnel for the 78th Republic Day is underway at Kartavya Path. pic.twitter.com/couzMBmqKT
— ANI (@ANI) December 25, 2024
ताजा बर्फबारी होने से डोडा क्षेत्र बर्फ की चादर में ढक गया
#watch | J&K: Doda covered in a blanket of snow as the area receives fresh snowfall. pic.twitter.com/HphDsGBuRr
— ANI (@ANI) December 25, 2024
IMD के अनुसार, न्यूनतम तापमान शून्य से 7.3 डिग्री नीचे गिरने से श्रीनगर की डल झील पूरी जम गई
#watch | J&K | Srinagar’s Dal Lake freezes as the minimum temperature plunges to minus 7.3, as per IMD pic.twitter.com/nRChumnRlF
— ANI (@ANI) December 25, 2024
क्रिसमस पर दिल्ली में छाया घना कोहरा, ठंड बरकरार रहने से AQI गिरकर ‘बहुत खराब’ पर
#watch | Delhi: A layer of fog envelopes the national capital today with the minimum temperature recorded at 8.4 degrees Celcius.
— ANI (@ANI) December 25, 2024
Visuals from Moti Bagh area. pic.twitter.com/4rmYXDC86p
पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के लिए लिखा पोस्ट
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “वह एक ऐसे राजनेता के रूप में खड़े हैं जो अनगिनत लोगों को प्रेरित करते रहते हैं…आइए हम उनके आदर्शों को साकार करने और भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करें.”
Today, on Atal Ji’s 100th birth anniversary, penned a few thoughts on his monumental contribution to our nation and how his efforts transformed many lives.https://t.co/mFwp6s0uNX
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2024
‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचे सीएम चंद्रबाबू
आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचे
#watch | Delhi: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu arrives at ‘Sadaiv Atal’ memorial on the birth anniversary of former PM Atal Bihari Vajpayee. pic.twitter.com/4KJF3qN72n
— ANI (@ANI) December 25, 2024
कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम
घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
20 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions https://t.co/B1dVjsrKLS pic.twitter.com/1YNIdifWpE
— ANI (@ANI) December 25, 2024