Vistaar NEWS

कैश बांटने के आरोपों का BJP ने किया खंडन, प्रवेश वर्मा बोले- जरूरतमंदों को दिया पैसा

Parvesh Verma

राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था के अकाउंट से जरुरतमंदों को दिए पैसे

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को दिल्ली सरकार के विभाग ने नकार दिया था. स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने नोटिस जारी कर बताया था कि इस तरह की कोई योजना दिल्ली में नहीं है. अखबार में आए इस नोटिस के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात कही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मौजूद रहे. उन्होंने भाजपा पर जम कर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ED-CBI और इनकम टैक्स का सहारा लेकर कम आतिशी और AAP के नेताओं पर केस करने का षड्यंत्र रच रही है. बीजेपी CM आतिशी को किसी टांसपोर्ट के केस में फंसाने की साजिश में लगी हुई है.

राजस्थान के कोटपूतली में सोमवार से 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना अब तक बाहर नहीं आ पाई है. मासूम चेतना के रेस्क्यू का आज तीसरा दिन है. मासूम बच्ची पिछले 45 घंटे से बोरवेल में फंसी है, जो भूखी-प्यासी है. अब बोरवेल के समानांतर एक 150 फिट का समानांतर गड्ढा खोद कर बच्ची को निकाला जाएगा.

वहीं, पहाड़ों पर लागतार बारिश हो रही है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. लाहौल और स्पीति का रात का तापमान -6.9° से नीचे चला गया. हिमाचल में बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद कर दी गईं. शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद की गईं, जबकि कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद की गईं. टूरिस्ट्स फंसे हुए हैं और सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

निधि तिवारी

नीतीश कुमार को मिले भारत रत्न- गिरिराज सिंह की मांग

आज बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘2025 का बिहार विधानसभा चुनाव NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘बिहार को एक ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. ओडिशा में नवीन पटनायक ने भी सालों तक सेवा की है. ऐसे व्यक्ति को देश में पुरस्कृत किए जाने की जरूरत है. चाहे वह जिस भी पद पर रहा हो, काम करने वाले को भारत रत्न से नवाजा जाए.

निधि तिवारी

संसद के सामने एक शख्स ने खुद को लगाई आग

आज दोपहर दिल्ली में संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को आग लगा लिया है. शख्स को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. खुद को आग लगआने में शख्स बुरी तरह झुलसा चूका है. पुलिस को मौके पर से पेट्रोल भी मिला है. शख्स ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाया है.

निधि तिवारी

संसद के सामने एक शख्स ने खुद को लगाई आग

निधि तिवारी

प्रवेश वर्मा को BJP अपना CM चेहरा बनाना चाहती है- केजरीवाल

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है. क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी?

निधि तिवारी

अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं- दिल्ली विधानसभा के एलओपी विजेंद्र गुप्ता

आप के आरोपों पर दिल्ली विधानसभा के एलओपी विजेंद्र गुप्ता का कहना है, “अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वह हताश हैं. वह इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत क्यों नहीं कर रहे हैं? मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह इस बारे में शिकायत करें. चुनाव आयोग शिकायत दर्ज नहीं करेगा बल्कि केवल झूठ फैलाएगा…”

निधि तिवारी

चुनाव आयोग की नाक के नीचे अरविंद केजरीवाल के इलाके में खुलेआम हजारों रुपये बांटे जा रहे हैं और ये पैसे उस इलाके से संभावित उम्मीदवार प्रवेश वर्मा बांट रहे हैं. उनके घर में अभी भी करोड़ों रुपये हैं. ईडी, सीबीआई क्या कर रही है?… हमारी मांग है कि उसका घर जब्त किया जाए और मामले की जांच की जाए…’- आप सांसद संजय सिंह

निधि तिवारी

आतिशी के आरोपों पर प्रवेश वर्मा का जवाब

कल मैंने अरविंद केजरीवाल का ट्वीट देखा और आज मैंने दिल्ली की अस्थायी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी. AAP सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं. राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्थान की शुरुआत मेरे पिताजी ने करीब 25 साल पहले की थी…आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आतिशी जी और केजरीवाल जी हमारे काम की सराहना कर रहे हैं. मैं यहां महिलाओं का दुख देख रहा हूं, जो केजरीवाल जी पिछले 11 सालों में नहीं देख पाए…जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि न तो उनके पास पेंशन है, न ही उनके पास राशन कार्ड है, न ही नौकरी है, दवा की कोई सुविधा नहीं है. मैंने तय किया कि हर महीने अपने संगठन की तरफ से हम एक योजना बनाएंगे और हर महीने उनकी मदद करेंगे…मुझे एक बात की खुशी है कि कम से कम मैं यहां शराब नहीं बांट रहा हूं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली में बांट रहे थे…”

निधि तिवारी

जरुरत मंदों को दिया कैश- प्रवेश वर्मा, BJP नेता

कैश बांटने के आरोपों पर BJP नेता प्रवेश वर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, -राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था के अकाउंट से पैसे दिए गए हैं. ये पैसे जरुरत मंदों को दिया गया है.

निधि तिवारी

मध्य प्रदेश के खजुराहो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अतीत में कांग्रेस सरकारें घोषणाएं करने में माहिर थीं… कांग्रेस सरकारों के पास योजनाओं को लागू करने की न तो नीयत थी और न ही गंभीरता। आज हम PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देख रहे हैं, मध्य प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि की किश्तें मिल रही हैं, यह भी तभी संभव हुआ जब जनधन खाते खोले गए…”

निधि तिवारी

वोट देने के लिए महिलाओं को बांटे जा रहे थे 1100 रुपए

‘भाजपा नेता प्रवेश वर्मा जी पैसे बांटते रंगे हाथों पकड़े गए हैं. मैं ED, CBI और IT से कहती हुई कि वह अभी प्रवेश वर्मा के घर पर जाएं और वहां आपको करोड़ों रुपए मिलेंगे. मैं प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हैं. प्रवेश वर्मा के घर पर वोट देने के लिए महिलाओं को 1100 रुपए बांटे जा रहे थे. हम इसकी शिकायत इलेक्शन कमीशन और दिल्ली पुलिस को करेंगे.’- CM आतिशी

निधि तिवारी

नईं दिल्ली विधानसभा में वोट खरीदने के लिए पैसे बांट रही है भाजपा

निधि तिवारी

दिल्ली में बीजेपी के नेता पैसे बांटते दिखें- CM आतिशी

निधि तिवारी

दिल्ली की जनता को केजरीवाल ने दिखाए झुठे सपने- कांग्रेस

कांग्रेस ने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा, दिल्ली में पिछले 11 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है और केंद्र में 2014 से BJP की सरकार है. दिल्ली की जनता ने बहुत उम्मीद के साथ इन दोनों सरकारों को चुना था, लेकिन उन्हें इन वर्षों में झूठे वादों के साथ सिर्फ धोखा मिला. दिल्ली में 15 साल कांग्रेस की सरकार रही। उस समय दिल्ली ने नए आयाम गढ़े. चाहे विकास हो या सोशल सेक्टर.. हमारी सरकार ने गरीब, महिला, युवा समेत हर वर्ग के लिए काम किए. उन वर्षों में दिल्ली को एक वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए एक मजबूत नींव रखी गई.

निधि तिवारी

27-28 दिसंबर को मध्य भारत में हल्की बारिश के आसार

IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली NCR में बारिश हुई… अनुमान लगाया जा रहा है कि 27-28 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी से भी हवाएं आएंगी जिसके चलते मध्य भारत में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है… 27 दिसंबर को मध्यप्रदेश, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित मध्य भारत के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है…”

निधि तिवारी

BJP रोकने की साज़िश कर रही- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव जीत रही है. वो हमें रोकने की साज़िश कर रहे हैं लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे.

निधि तिवारी

CM आतिशी बोलीं- अखबार में छपी नोटिस फर्जी, भाजपा ने अफसरों पर दबाव बनाया

निधि तिवारी

भाजपा पर भड़के केजरीवाल

केजरीवाल बोल- आतिशी जी को फसाने के लिए साजिश की जा रही है, ED,CBI ट्रांसपोर्ट के किसी मामले में आतीशी जी को फंसाने की कोशिश कर रही है बीजेपी.

निधि तिवारी

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला और केंद्रीय मंत्रियों ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.

निधि तिवारी

स्पेशल टास्क फोर्स ने अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के दो और सदस्यों को किया गिरफ्तार

असम पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
इससे पहले, STF ने असम, पश्चिम बंगाल और केरल से अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) आतंकवादी संगठन के सहयोगी ABT के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया था.
आठ में से 5 को असम के कोकराझार और धुबरी जिले से, दो को पश्चिम बंगाल से और एक बांग्लादेशी नागरिक को केरल से गिरफ्तार किया गया.

निधि तिवारी

दिल्ली सरकार के सार्वजनिक नोटिस पर AAP सांसद संजय सिंह का बयान

AAP की प्रस्तावित महिला सम्मान योजना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त चिकित्सा उपचार योजना के अस्तित्व को नकारने वाले दिल्ली सरकार के सार्वजनिक नोटिस पर AAP सांसद संजय सिंह कहते हैं, “…इतनी नफरत क्यों है?…जिन अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस नोटिस को जारी करने के लिए बीजेपी की ओर से दबाव डाला गया था…जनता बीजेपी द्वारा फैलाए गए झूठ पर विश्वास नहीं करेगी.’

निधि तिवारी

78वें गणतंत्र दिवस की तैयारी

78वें गणतंत्र दिवस के लिए रक्षा कर्मियों की परेड रिहर्सल कर्तव्य पथ पर चल रहा है

निधि तिवारी

ताजा बर्फबारी होने से डोडा क्षेत्र बर्फ की चादर में ढक गया

निधि तिवारी

IMD के अनुसार, न्यूनतम तापमान शून्य से 7.3 डिग्री नीचे गिरने से श्रीनगर की डल झील पूरी जम गई

निधि तिवारी

क्रिसमस पर दिल्ली में छाया घना कोहरा, ठंड बरकरार रहने से AQI गिरकर ‘बहुत खराब’ पर

निधि तिवारी

पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के लिए लिखा पोस्ट

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “वह एक ऐसे राजनेता के रूप में खड़े हैं जो अनगिनत लोगों को प्रेरित करते रहते हैं…आइए हम उनके आदर्शों को साकार करने और भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करें.”

निधि तिवारी

‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचे सीएम चंद्रबाबू

आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचे

निधि तिवारी

कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम

घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Exit mobile version